जालोर.सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बुधवार को जिले के कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, एसपी हिम्मत अभिलाष टांक सहित जिले के एसडीएम के साथ वीसी की. इस दौरान सीएम ने जिले में कोरोना के ताजे हालात के बारे में जानकारी ली और जिले में आए प्रवासियों को लेकर की जा रही व्यवस्था पर की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
इस दौरान सीएम गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जिले में प्रवासियों के लिए किए जा रहे होम क्वॉरेंटाइन व्यवस्था और आहोर उपखंड क्षेत्र में सैम्पलिंग रणनीति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिले में कोरोना के बचाव को लेकर बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
पढ़ेंःसीकरः शराब व्यापारी पर हमला करने वाले 2 युवक गिरफ्तार
वीसी में चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री ने आहोर उपखंड अधिकारी और बीसीएमओ से बाहर से आने वाले प्रवासियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, स्क्रीनिंग और सैम्पलिंग व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.