राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM ने की अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कोरोना को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - corona virus in jalore

जालोर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और जिले के हालात की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बुधवार को जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से संवाद किया और जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

CM did video conferencing, सीएम ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
सीएम ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

By

Published : May 20, 2020, 7:23 PM IST

जालोर.सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बुधवार को जिले के कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, एसपी हिम्मत अभिलाष टांक सहित जिले के एसडीएम के साथ वीसी की. इस दौरान सीएम ने जिले में कोरोना के ताजे हालात के बारे में जानकारी ली और जिले में आए प्रवासियों को लेकर की जा रही व्यवस्था पर की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

इस दौरान सीएम गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जिले में प्रवासियों के लिए किए जा रहे होम क्वॉरेंटाइन व्यवस्था और आहोर उपखंड क्षेत्र में सैम्पलिंग रणनीति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिले में कोरोना के बचाव को लेकर बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

पढ़ेंःसीकरः शराब व्यापारी पर हमला करने वाले 2 युवक गिरफ्तार

वीसी में चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री ने आहोर उपखंड अधिकारी और बीसीएमओ से बाहर से आने वाले प्रवासियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, स्क्रीनिंग और सैम्पलिंग व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

मुख्य सचिव देवेन्द्र भूषण गुप्ता ने उपखंड अधिकारी की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए होम और संस्थागत क्वॉरेंटाइन व्यवस्था को कोरोना संक्रमण बचाव प्रबंधन की दृष्टि से कड़ी निगरानी रखने और सुविधाओं की दृष्टि से गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए.

पढ़ेंःकांग्रेस ने योगी सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा- शाम 4 बजे तक इंतजार करेंगी बसें

जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव को लेकर हुई चर्चा

जिले में 6 मई को प्रवासियों के साथ कोरोना ने पहली बार दस्तक दी थी. उसके बाद यह आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 102 तक पहुंच गया है. जिसमें 2 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिसके कारण वीसी में बाहर से आ रहे प्रवासियों को लेकर चर्चा करते हुए उन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details