जालोर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जालोर पहुंचे, जहां उन्होंने भीनमाल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा- ''भाजपा वाले केवल विकास की बात करते हैं, लेकिन हमने विकास के लिए काम किया है. राज्य की जनता को योजनाओं से लाभांवित किया गया है. ऐसे में अब सभी मिलकर यहां पार्टी को विजयी बनाएं, ताकि आगे जालोर में हम और विकास कार्य कर सके.''
कांग्रेस प्रत्याशी समरजीत सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार पार्टी को किसी भी सूरत में जीत चाहिए. यही वजह है कि वो स्वयं यहां प्रचार के लिए आए हैं. साथ ही सीएम ने जीत का दावा करते हुए कहा कि एक बार फिर से राज्य में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने जा रही है. ऐसे में वो चाहते हैं कि जालोर की सभी पांचों सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित हो.