भीनमाल (जालोर).देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण जिले से व्यापार और मजदूरी के लिए गए हजारों प्रवासी देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं.ये सभी प्रवासीलंबे समय से केंद्र और राज्य सरकार से अपने गृह प्रदेश आना की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन प्रवासियों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार से विशेष ट्रेन की व्यवस्था करने की मांग की है.
सीएम गहलोत की इस मांग को लेकर केंद्र सरकार भी रेलवे के अधिकारियों से चर्चा कर रही है. लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी पुख्ता बयान सामने नहीं आया है. जिसकी वजह से प्रवासियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. इन प्रवासियों में गुजरात, महाराष्ट्र, बेंगलुरू, कर्नाटक और चेन्नई समेत कई राज्यों में फसे लोग शामिल हैं.