रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा पुलिस थाना परिसर में ईद-उल-अजहा और रक्षाबंधन पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई है. सीएलजी की बैठक में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के साथ ही सौहार्दपूर्ण माहौल और भाईचारे के साथ ईद और रक्षाबंधन का पर्व मनाने का आह्वान किया है. इस दौरान रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने लोगों से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मुंह पर मास्क लगाने, हाथों को बार-बार सेनिटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की अपील की है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना जैसलमेर, बचे हुए विधायक आ सकते हैं आज
उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की पालना करने और छोटे बच्चों के लावारिस घूमते मिलने पर चाइल्ड लाइन या संबंधित थाने को सूचित करने को कहा है. वहीं तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने कहा कि पर्वों के दौरान यदि हम सजग और सतर्क रहेंगे तो कोरोना के प्रसार को कम किया जा सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन, ईद-उल-अजहा जैसे पर्व है, ऐसे में आमजन की आवाजाही बढ़ना सामान्य बात है. इस दौरान यदि आमजन पूरी सावधानी बरतें और राज्य और केंद्र सरकार की गाइडलाइन की पालना करे, तो कोरोना की बढ़ती कड़ी को तोड़ा जा सकता है.