सांचोर (जालोर). एक समय था जब चितलवाना शहर में घुसते ही कचरे के ढेर, गोबर, सड़कों पर उड़ती हुई पॉलीथीन, कचरे से अटी हुई नालियां, सड़क पर फैला कीचड़ दिखना आम बात थी, लेकिन चितलवाना सेवा संस्थान के एक अभियान ने शहर की तस्वीर बदल दी. चितलवाना सेवा संस्थान के 450 युवा माह के पहले या दूसरे रविवार को शहर में पहुंचते हैं और चितलवाना चका-चक का सपना साकार करने में जुट जाते है.
दरअसल, चितलवाना सेवा संस्थान के 450 युवा इकठ्ठा होकर शहर की सफाई अभियान में हिस्सा ले रहे है. वहीं अभियान में महिलाएं भी भागीदारी निभा रही है, जिससे फिलहाल चितलवाना शहर साफ दिखाई देने लगा है. माह के पहले या दूसरे रविवार को चलने वाले इस अभियान के तहत 20 से 25 हजार रुपये खर्चा आता है, जो दक्षिणी भारत मे व्यवसाय कर रहे स्थानीय लोग वहन करते है. वहीं भामाशाह 40 बड़े कचरा-पात्र भेंट करेंगे जिससे बाजार में विभिन्न जगह पर रखे जाएंगे. एक भामाशाह ने ट्रैक्टर ट्रॉली भी भेंट करने की घोषणा की है जिससे बाजारों से कचरा इकट्ठा किया जाएगा.