रानीवाड़ा(जालोर).एक तरफ सरकार हर घर में बिजली पहुंचाने का दावा कर रही है. वहीं जालोर के रानीवाड़ा की तस्वीर उस योजना को मुंह चिड़ाती नजर आ रही है, जहां हजारों करोड़ों रुपए विभिन्न योजनाओं के तहत खर्च किए जा रहे हैं. रानीवाड़ा के भाटवास गांव के लोग आज भी घरेलू बिजली कनेक्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन सरकारी नुमाइंदे उम्मीदों पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
भाटवास के विधार्थी रात में चिमनी, लालटेन, दीपक की रोशनी के तले पढ़ने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है, कि घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए वे पिछले 3 सालों से बिजली विभाग कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया, कि हमारे बच्चे चिमनी के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी मनमानी कर रहे हैं.
पढ़ें- 'बच्चों की परीक्षा है, बिजली कनेक्शन दो साहब'... नाराज ग्रामीणों की प्रदर्शन की चेतावनी