राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः छात्रा की कॉपी में शिक्षक ने लिखा था I love you, अब बाल कल्याण समिति ने लिया छात्रा का बयान - शिक्षक ने लिखा था आई लव यू

जालोर के सांचोर उपखण्ड क्षेत्र के एक राजकीय स्कूल में कार्यरत शिक्षक ने 12वीं की छात्रा की कॉपी जांचने के बाद उसमें आई लव यू लिख दिया था. इस मामले की जानकारी अभिभावकों को मिलने के बाद स्कूल में तालाबंदी कर दी गई थी. उस मामले में बाल कल्याण समिति ने संज्ञान लेते हुए शनिवार को छात्रा के घर जाकर उसका बयान दर्ज किया.

शिक्षक की आपत्तिजनक हरकत, Offensive act of teacher in jalore
बाल कल्याण समिति ने लिया छात्रा का बयान

By

Published : Jan 30, 2021, 9:23 PM IST

जालोर.जिले के एक गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक ने छात्रा की कॉपी में आई लव यू लिख दिया था. जिसके बाद आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी थी.

उस मामले में बाल कल्याण समिति जालोर ने संज्ञान लेते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैनसिंह शंखवाली, सदस्य रमेशकुमार, मोड़ सिंह काबावत और महिला काउंसलर अंशु चौधरी शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे और पूरे मामले में समिति ने विद्यालय के प्रधानाचार्य जालाराम विश्नोई और स्टाफ से जानकारी ली.

पढ़ेंःकोटा में धरने पर बैठे किसानों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रखा उपवास

इसके बाद समिति की काउंसलर अंशु चौधरी ने बारहवीं कक्षा की बालिकाओं की काउंसलिंग की. जिसके बाद समिति ने बालिकाओं के बयान लिए. बाल कल्याण समिति ने इस प्रकरण में सम्बन्धित छात्रा के घर जाकर उसके बयान भी लिए हैं.

यह था मामला

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ने उसी विद्यालय में अध्ययनरत एक छात्रा की कॉपी में आई लव यू लिख दिया था. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार सुबह विद्यालय पर ताले लगा दिए और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे.

पढ़ेंःकिसान आंदोलन को लेकर बोले CM गहलोत: दिल्ली में परिस्थितियां क्यों बिगड़ी, ये जांच का विषय

सूचना पर एसडीएम भूपेन्द्र यादव, डीएसपी वीरेंद्र सिंह, सीबीईईओ पूनमचंद विश्नोई समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामला बढ़ता देख शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक को एपीओ कर दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने विद्यालय के ताले खोले.

हिंदी का व्याख्याता है आरोपी शिक्षक

जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक पिछले दो सालों से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत है. साथ ही आरोपी शिक्षक हिंदी का व्याख्याता है. ग्रामीणों का आरोप है कि इसने एक नहीं विद्यालय की कई छात्राओं के साथ इस तरह की गलत हरकत कर पहले भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details