सांचोर (जालोर). सप्ताह भर पहले जालोर में दूसरी बार टिड्डी के अटैक करने से पांच उपखण्ड क्षेत्र में रबी की फसल 90 फीसदी तक बर्बाद हो गई. जिसके बाद सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय जालोर के सांचोर दौरे पर आए.
इस दौरान गहलोत किसानों से रूबरू हुए और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री बाड़मेर से रवाना होकर सीधे सांचोर डाक बंगले स्थित हेलीपैड उतरे और वहां से डेडवा गांव के आस-पास किसानों के खेतों में बर्बाद रबी की फसल का जायजा लेने पहुंच गए.
वहीं, मुख्यमंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि टिड्डी ने किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. एक मशीन की तरह पूरी फसल को चौपट कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे जितनी मदद कर दे, लेकिन जितनी उपज खेत में होती है उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. फिर भी इतना यकीन दिलाता हूं कि किसानों की हर संभव मदद की जाएगी.
टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा उन्होंने कहा कि गिरदावरी तीन माह बाद की जाती है, लेकिन इस बार टिड्डी के नुकसान के कारण गिरदावरी स्पेशल तौर पर पहले की जाएगी. ताकि किसानों को इसका फायदा हो सके. किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार ने टिड्डी नियंत्रण में हर कदम पर साथ दिया है. कृषि विभाग सहित पूरा प्रशासनिक अमला दिन रात एक करके टिड्डी को नष्ट करने में लगा हुआ है.
पढ़ें: राजगढ़ में मीणा समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह, 330 छात्र-छात्राएं सम्मानित
वहीं गहलोत ने किसानों से फसली बीमा करवाने की अपील करते हुए कहा कि किसान फसल का बीमा करवा लें, ताकि उनको क्लेम की राशि मिल सके. इस दौरान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भी जनता को संबोधित किया.
वहीं, किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाने की तारीख बढ़ाने की मांग की. जिस पर गहलोत ने कहा कि यह केंद्र सरकार के हाथ में होता है. केंद्र सरकार का बीमा कंपनियों से एग्रीमेंट होता है, उसके हिसाब से ही बीमा कंपनियां तारीख तय करती हैं. अब इसको बढ़ाने के लिए सरकार केंद्र सरकार से वार्ता कर रही है, लेकिन अभी से तिथि बढ़ाने के बारे कुछ कहा नहीं जा सकता.