जालोर. जिला मुख्यालय जालोर के सर्किट हाउस में बुधवार को राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास जनसुनवाई करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही है.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास 31 मार्च बुधवार को दोपहर 12 बजे सर्किट हाऊस में जनसुनवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं और राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग से संबंधित परिवादों के साथ मौजूद रहेंगे.