राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष व्यास 31 मार्च को करेंगे जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई - राज्य मानव अधिकार आयोग

जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में बुधवार 31 मार्च को राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास जनसुनवाई करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी जा चुकी है.

District Headquarters Jalore, राज्य मानव अधिकार आयोग
अध्यक्ष न्यायाधीश करेंगे जनसुनवाई

By

Published : Mar 30, 2021, 7:43 PM IST

जालोर. जिला मुख्यालय जालोर के सर्किट हाउस में बुधवार को राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास जनसुनवाई करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही है.

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास 31 मार्च बुधवार को दोपहर 12 बजे सर्किट हाऊस में जनसुनवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं और राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग से संबंधित परिवादों के साथ मौजूद रहेंगे.

मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष से परिवादी कर सकेंगे शिकायत

बुधवार को जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में राज्य मानव आयोग अधिकार के अध्यक्ष व्यास की जनसुनवाई में कोई भी परिवादी अपनी शिकायत पेश कर सकेगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई व्यवस्था के तहत परिवाद की जानकारी इंद्राज करवाते हुए अध्यक्ष को ज्ञापन दिया जा सकता है. इसके अलावा अन्य गंभीर मसलों को लेकर जनसुनवाई के बाद जिला प्रशासन के साथ में चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details