रानीवाड़ा ( जालोर). जसवंतपुरा पंचायत समिति सभागार में जालोर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक सुथार ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक सुथार ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब और मजदूर वर्ग के साथ ही कोई भूखा ना सोए, इसके लिए प्रशासन और दानदाताओं के सहयोग से घर-घर खाद्य सामग्री पहुंचाई जाए. राशन विक्रेता राशन कार्ड के अनुसार घर-घर गेहूं का वितरण करें. वहीं, जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में अगर कोई व्यापारी खाद्य सामग्री की कालाबाजारी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.