राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : सेल टैक्स विभाग की कार्रवाई...रानीवाड़ा में दस प्रकार की नकली बीड़ी से भरी गाड़ी पकड़ी - सेल टैक्स विभाग रानीवाड़ा

जालोर के रानीवाड़ा में मंगलवार को सेल टैक्स पाली टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ईको कार में गुजरात से लाई जा रही 10 तरह की नकली बीड़ी को पकड़ा है. इसके बाद पूरे माल की काउंटिंग कर कार सहित उसे पाली ले जाया गया.

jalore news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जालोर न्यूज
सेल टैक्स विभाग की टीम ने की कार्रवाई

By

Published : Nov 10, 2020, 7:02 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). पड़ोसी राज्य गुजरात से रानीवाड़ा सहित जालोर में सिगरेट, पान मसाला, तंबाकू सहित खाद्य सामग्री के कई उत्पादक बड़गांव के रास्ते से जिले में चोरी-छिपे बिना बील पहुंचाया जा रहा है. साथ ही इसमें थोक मात्रा में नकली माल भी शामिल हैं. विभागीय टीम की ओर से समय-समय पर कार्रवाई करने के बावजूद भी नकली सामग्री लाने वालों के हौसले अभी भी बुलंद दिखाई दे रहे हैं.

सेल टैक्स विभाग की टीम ने की कार्रवाई

इसी के तहत ऐसा ही एक मामला रानीवाड़ा में सामने आया है.‌ यहां सेल टैक्स विभाग पाली की टीम ने एक ईको कार में बिना बिल गुजरात से लाई जा रही 10 तरह की नकली बीड़ी को पकड़ा है. सेल टैक्स विभाग की टीम ईको कार को रानीवाड़ा पुलिस थाने में लाई है, जहांपर माल की काउंटिंग के बाद माल सहित ईको कार पाली ले जाया गया. वहीं सेल टैक्स विभाग की कार्रवाई से रानीवाड़ा सहित क्षेत्रभर में नकली व बिना बिल माल बेचने वालों में हड़कंप मच गया है.

पढ़ें:जोधपुर दक्षिण नगर निगम पर भाजपा का कब्जा, क्रॉस वोटिंग के बावजूद वनिता सेठ बनीं महापौर

रानीवाड़ा पंचायत समिति के 27 वार्डों से 88 प्रत्याशियों ने 96 नामांकन दाखिल किए...

रानीवाड़ा पंचायत समिति के 27 वार्डों में होने वाले पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर पूरे दिन उपखंड कार्यालय परिसर में उम्मीदवारों और समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा. वहीं कांग्रेस, भाजपा के साथ आरएलपी ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. साथ ही रानीवाड़ा पंचायत समिति के 27 वार्डों से 88 प्रत्याशियों ने 96 नामांकन दाखिल किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details