राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: शाॅर्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

जालोर के चितलवाना क्षेत्र के केरिया गांव में शुक्रवार देर रात दो दुकानों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इसमें दो दुकानों में रखा लाखों का सामान जल कर राख हो गया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस जाप्ता पहुंचा और मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की.

caught fire in shops, short circuit
शाॅर्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी आग

By

Published : Dec 26, 2020, 5:24 PM IST

जालोर.जिले के चितलवाना क्षेत्र के केरिया गांव में शुक्रवार रात को शाॅर्ट सर्किट से दो दुकानों में आग लग गई, जिससे दुकानों में रखा पूरा सामान आग में जलकर राख हो गया. लोगों की सूचना के बाद दुकानदार भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. दुकानदार के अनुसार आगजनी से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.

दुकानदार धनेश प्रजापत और टीकमाराम प्रजापत के मुताबिक अन्य दिनों की भांति शुक्रवार शाम को वह दुकान बंद करके घर पर चले गए थे. देर रात को ग्रामीणों ने फोन करके बताया कि दुकान में आग लगी हुई है. सूचना मिलने के बाद दुकानदार अपनी दूकान पर पहुंचे. जब उसने दुकान पर जाकर देखा, तो दुकान में से आग की लपटें निकल रही थीं. तब तक दुकानों का सारा सामान जल कर राख हो चुका था.

यह भी पढ़ें-जयपुर-दिल्ली हाईवे पूरी तरह से बंद, सफर करने वाले लोग बरतें सावधानी

वहीं कुछ ग्रामीण आग पर काबू पाने के प्रयासों में लगे हुए थे. काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. उन्होंने प्रशासन से आर्थिक सहायता करने की मांग की है. घटना की जानकारी के बाद चितलवाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर रिपोर्ट बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details