जालोर.जिले के चितलवाना क्षेत्र के केरिया गांव में शुक्रवार रात को शाॅर्ट सर्किट से दो दुकानों में आग लग गई, जिससे दुकानों में रखा पूरा सामान आग में जलकर राख हो गया. लोगों की सूचना के बाद दुकानदार भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. दुकानदार के अनुसार आगजनी से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.
दुकानदार धनेश प्रजापत और टीकमाराम प्रजापत के मुताबिक अन्य दिनों की भांति शुक्रवार शाम को वह दुकान बंद करके घर पर चले गए थे. देर रात को ग्रामीणों ने फोन करके बताया कि दुकान में आग लगी हुई है. सूचना मिलने के बाद दुकानदार अपनी दूकान पर पहुंचे. जब उसने दुकान पर जाकर देखा, तो दुकान में से आग की लपटें निकल रही थीं. तब तक दुकानों का सारा सामान जल कर राख हो चुका था.