जालोर.जिले के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्या के समाधान को लेकर गुरुवार को नगर परिषद जालोर में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उनकी समस्याओं का समाधान हाथों हाथ किया गया. ये शिविर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय पाली, जालोर और सिरोही के तत्वावधान में आयोजित किया गया. इस शिविर में 21 पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों ने भाग लिया.
इस शिविर में कैंटीन कार्ड 5, पेंशन प्रकरण 4, वेलफेयर प्रकरण 8 और अन्य प्रकरण 6 सभी प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जीएस राठौड़ ने बताया कि हम सैनिकों या उनके आश्रितों के प्रकरणों को हमारे स्तर पर निस्तारण करते न्याय देने की कोशिश करते है.