जालोर. जिले के आहोर पंचायत समिति की सबसे हॉट सीट वार्ड संख्या 16 में चुनावों के दौरान हुई कहासुनी के बाद अब विवाद इतना बढ़ गया कि आहोर थाने में तीन मामले दर्ज करवाए गए है. जिसमें एक मामला चांदराई में कार्यरत ग्राम सेवक सुमन मीणा ने लज्जा भंग का आहोर थाने में दर्ज करवाया है, वहीं दूसरा मामला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करवाए है.
आहोर थानाधिकारी घेवरसिंह ने बताया कि चांदराई गांव में कार्यरत ग्रामसेवक सुमन मीणा ने कुछ लोगों के विरुद्ध लज्जा भंग का मामला दर्ज करवाया है. जिनके विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है वे भाजपा प्रत्याशी के समर्थक बताए जा रहे है. जबकि दूसरी तरफ हंसाराम मेघवाल ने भी एक मामला दर्ज करवाया. जिसमें भाजपा प्रत्याशी के पति मोहन मेवाड़ा समेत अन्य के विरुद्ध मारपीट और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है.
वहीं भाजपा प्रत्याशी के समर्थक चंपालाल ने आहोर थाने में रिपोर्ट देकर कांग्रेस नेता उमसिंह चांदराई समेत अन्य के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है. ऐसे में चुनावी कहासुनी के बाद आहोर थाने में तीन मामले दर्ज हुए है.