रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा पुलिस थाने में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज हुआ है. एक महिला ने रानीवाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि एक शख्स उसके घर पर 18 अगस्त 2020 को जबरदस्ती घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर रानीवाड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज...
रानीवाड़ा पुलिस थाने में खुर्द निवासी किशोर कुमार पुत्र भलराज जाति जैन ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. किशोर कुमार ने दी रिपोर्ट में बताया कि पड़ोसी फतेहसिंह पुत्र शेर शेरसिंह निवासी रानीवाड़ा खुर्द ने उसे ट्रैक्टर खरीदने की बात कही. आश्वस्त किया कि उसका ट्रैक्टर व्यवस्थित जगह पर लगा देना, जिससे उसे मुनाफा होगा. वह झांसे में आया और घर पर मां और पत्नी के गहने बेचकर उसे ट्रैक्टर के लिए रुपए दे दिए.
यह भी पढ़ें :जयपुर: सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
उस रुपए से आरोपी ने 10 मई 2015 को ट्रैक्टर खरीदने के साथ प्रार्थी के नाम से पंजीयन भी करवा दिया. कुछ समय ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन जब कभी वह हिसाब पूछता तो आरोपी उसे जबाव नहीं देता था. उसने आरोपी फतेहसिंह से कहा कि या तो ट्रैक्टर अपने पास रखो या ट्रैक्टर खरीद में प्रार्थी द्वारा दिए रुपए लौटा दे, लेकिन उसने इनकार कर दिया. पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की.