जालोर. जिले की रहवासी एक विवाहिता के साथ सिरोही जिले के मनादर गांव में गैंग रेप का मामला सामने आया है. जिसमें पीड़िता ने अपने पति सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. विवाहिता का आरोप है कि उसके पीहर से उसका पति जबरन मारपीट करके सिरोही जिले के मनादर गांव स्थित एक कृषि कुएं पर ले गया था, जहां पति सहित चार व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने एसपी को पेश किए परिवाद में बताया कि गत 12 जनवरी को उसका पति उसे मोटरसाइकिल पर मनादर ले गया. जहां आरोपी शराब के नशे में बैठे हुए थे. एक आरोपी ने पीड़िता के साथ धक्कामुक्की की और उसके पैर लोहे कर दरवाजे से बांध कर दुष्कर्म किया. इसके बाद पति समेत अन्य तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद पति उसे घर ले गया. दूसरे दिन विवाहिता की मां विवाहिता के पास गई तो पूरे मामले की जानकारी विवाहिता ने अपनी माँ को बताई. जिसके बाद पीड़िता व उसकी मां ने जालोर एसपी को परिवाद पेश किया.