राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीनमाल में दुकानों के ताले तोड़ने के मामले में नाबालिग को भेजा गया बाल सुधार गृह - नाबालिक को भेजा गया बाल सुधार गृह

भीनमाल में एक ही रात में नौ दुकानों के ताले तोड़ने का मामला सामने आया है. जिसके तहत एक नाबालिग को हिरासत में लेते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jalore news, rajasthan news
नाबालिक को भेजा गया बाल सुधार गृह

By

Published : Sep 8, 2020, 7:07 PM IST

भीनमाल (जालोर).शहर के पुरानी टंकी के पास एक ही रात में नौ दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चुराने का मामला सामने आया है. जिसमें एक नाबालिग को पुलिस गिरफ्तार करते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया है.

बता दें कि पहले भी शहर के पुरानी टंकी स्थित विभिन्न नौ दुकानों की एक साथ एक रात में ताले टूटे हुए मिले थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें नाबालिक की संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात कबूली.

पढ़ें:जयपुर के पेट्रोल पंप संचालक के मर्डर और लूट मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के कब्जे से नकदी बरामद करने के बाद उसे बाल सुधार गृह भेजा. चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कई संदिग्धों से पूछताछ की इस दौरान नाबालिग को पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें:जयपुर : आपसी विवाद में बदमाश ने मारी युवक को गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

जालोर में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव...

दांतीवास गांव के ओरण भूमि जाल के वृक्ष से फांसी लगाकर युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली है. ग्रामीण सुबह गांव के ओरण गए तो, उन्हें पेड़ पर युवक-युवती के शव रस्सी के सहारे लटके दिखे. ग्रामीणों की सूचना पर भीनमाल थानाधिकारी मूलसिंह भाटी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने मौका मुआयना करने के बाद मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details