जालोर. जिले के रामसीन क्षेत्र के मूंथला काबा गांव में एक कृषि कुंए पर कार्रवाई करना विजिलेंस टीम के लिए भारी पड़ गया. कुएं पर जालोर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने दबंगई दिखाते हुए विजिलेंस टीम के सहायक अभियंता सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. यही नहीं सहायक अभियंता के थप्पड़ जड़ दिए, जिसके बाद डिस्कॉम की विजिलेंस टीम जान बचाकर भागने लगी. इसी बीच पीछे से गाड़ी पर पथराव भी कर दिया, जिससे गाड़ी का शीशा भी टूट गया.
वहीं अपनी जान बचाकर विजिलेंस टीम रामसीन थाना पहुंची और आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कराया. जानकारी के मुताबिक विजिलेंस डे के तहत बुधवार को रामसीन क्षेत्र में अवैध कनेक्शन की सूचना पर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी. इसी दौरान टीम के साथ हुई मारपीट को लेकर जालोर डिस्कॉम एईएन लालचंद वर्मा ने मामला दर्ज करवाया.
इस दौरान सतर्कता दल के सहायक अभियंता लालचंद वर्मा, पुष्पेंद्र, हेल्पर निंबाराम मीणा, लक्ष्मीकांत वर्मा और संदीप मौजूद रहे. रहवासी के कुएं पर पहुंचने के बाद जांच की तो ट्रांसफॉर्मर में सीधे अंकुडिये लगाकर तीन-तीन एचपी और घर के कनेक्शन पर भी अंकुडिय़े लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी.
ऐसे में विजिलेंस की टीम ने केबल और मीटर जब्ती की कार्रवाई शुरू की. इसी दौरान मौके पर मौजूद जालोर पुलिस लाइन में कार्यरत मूंथला निवासी हेड कांस्टेबल मंगलाराम पुत्र भीमाराम राजपुरोहित और उसके भतीजा पहुंचा और टीम के अधिकारियों के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी.