रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा क्षेत्र के किबला गांव के पास सड़क मार्ग पर तेज बहाव में बहते पानी को पार करते समय एक कार पानी के साथ बह गई. गनीमत यह रही कि वहां पर काफी लोग खड़े थे. जिन्होंने कड़ी कड़ी मशक्कत कर चालक को पानी से बाहर निकाला.
इस दौरान लोगों ने जैसे-तैसे चालक की जान बचाई. ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी जसवंतपुरा पुलिस और प्रशासन को दी. जिसपर प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, पुलिस ने जेसीबी को मौके पर बुलाकर जेसीबी की सहायता से पानी के नाले में से कार को बाहर निकाला गया.