रानीवाड़ा (जालोर). जिले के सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के चुनावों को लेकर शनिवार पंचायत मुख्यालय पर दावेदारी जताने वाले प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ आवेदन प्रस्तुत कर दावेदारी जताई. ऐसे में पंचायत मुख्यालय पर प्रत्याशी दिनभर मान-मनुहार करते नजर आए.
वहीं रविवार को नाम वापसी के साथ उम्मीदवारों की स्थिति साफ हो पाएगी. इस दौरान पुलिस प्रशासन के सुरक्षा की दृष्टि से माकूल इंतजाम देखने को नजर आए. उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पंचायत समिति सरनाऊ की 12 ग्राम पंचायतों की अधिसूचना जारी होने के साथ ही शनिवार 9 बजे से पंच और सरपंच पदों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इसके लिए ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त निर्वाचन और सहायक निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को द्वितीय प्रशिक्षण के पश्चात आवश्यक चुनाव सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए थे.