राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: पंच-सरपंच चुनावों को लेकर प्रत्याशियों ने भरे नामांकन - जालोर में पंचायत चुनाव

जालोर की सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं, जिसको लेकर शनिवार को पंच-सरपंच प्रत्याशियों ने पंचायत मुख्यालय पर नामांकन दाखिल किया.

jalore news, panchayat election in jalore
पंच-सरपंच चुनावों को लेकर प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

By

Published : Sep 19, 2020, 6:37 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के चुनावों को लेकर शनिवार पंचायत मुख्यालय पर दावेदारी जताने वाले प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ आवेदन प्रस्तुत कर दावेदारी जताई. ऐसे में पंचायत मुख्यालय पर प्रत्याशी दिनभर मान-मनुहार करते नजर आए.

वहीं रविवार को नाम वापसी के साथ उम्मीदवारों की स्थिति साफ हो पाएगी. इस दौरान पुलिस प्रशासन के सुरक्षा की दृष्टि से माकूल इंतजाम देखने को नजर आए. उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पंचायत समिति सरनाऊ की 12 ग्राम पंचायतों की अधिसूचना जारी होने के साथ ही शनिवार 9 बजे से पंच और सरपंच पदों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इसके लिए ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त निर्वाचन और सहायक निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को द्वितीय प्रशिक्षण के पश्चात आवश्यक चुनाव सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए थे.

पढ़ें-चूरू नगर परिषद में सोमवार से 'नो मास्क नो एंट्री'

20 सितंबर रविवार को प्रातः 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की वापसी ततपश्चात चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के माकूल बंदोबस्त हैं. साथ ही पुलिस की गाड़ियां लगातार गश्त कर रही हैं और पल-पल की अपडेट से अधिकारियों को अवगत करा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details