भीनमाल (जालोर).प्रशासन की ओर से शहर वासियों के साथ मिलकर बालसमंद बांध का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. बालसमंद बांध सौंदर्यीकरण के लिए रीको औद्योगिक क्षेत्र के आगे साविधर की तरफ निकलने वाली नहर पर लोगों ने श्रमदान किया. बालसमंद बांध में आने वाली नहर की साफ सफाई के लिए प्रशासन के कर्मचारियों के साथ शहर के लोग भी जुट गए.
बता दें कि, प्रशासन और शहर वासियों की ओर से बालसमंद में पानी की आवक को बढ़ाने के लिए वर्षों पुरानी नहर को साफ सफाई कर सही किया जा रहा है. जिसके माध्यम से पानी बालसमंद बांध में आसानी से पहुंच सके, इससे लोगों को पानी मिल सकेगा. इसके लिए नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रेम राज बोहरा की ओर से भामाशाह और प्रशासन की मदद लेकर लोगों को आगे आने का आह्वान किया जा रहा है. बालसमंद बांध के उद्धार के लिए कार्य युद्ध स्तर पर काम जारी है.
ये पढ़ें:जालोर: मोदरान के पुराने पटवार भवन में लगी आग, ग्रामीणों की मदद से पाया काबू