राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: बालसमंद बांध में पानी की आवक बढ़ाने के लिए नहर को किया गया साफ - राजस्थान न्यूज

जालोर के भीनमाल में बालसमंद बांध का सौंदर्यीकरण के लिए प्रशासन के साथ शहर वासी भी लगे हुए हैं. बांध में पानी की आवक को बढ़ाने के लिए वर्षों पुरानी बंद पड़ी नहर की साफ सफाई की गई.

बालसमंद बांध का सौंदर्यीकण, भीनमाल में नहर की सफाई, jalore news
नहर को किया गया साफ

By

Published : Jun 30, 2020, 1:52 AM IST

भीनमाल (जालोर).प्रशासन की ओर से शहर वासियों के साथ मिलकर बालसमंद बांध का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. बालसमंद बांध सौंदर्यीकरण के लिए रीको औद्योगिक क्षेत्र के आगे साविधर की तरफ निकलने वाली नहर पर लोगों ने श्रमदान किया. बालसमंद बांध में आने वाली नहर की साफ सफाई के लिए प्रशासन के कर्मचारियों के साथ शहर के लोग भी जुट गए.

नहर को किया गया साफ

बता दें कि, प्रशासन और शहर वासियों की ओर से बालसमंद में पानी की आवक को बढ़ाने के लिए वर्षों पुरानी नहर को साफ सफाई कर सही किया जा रहा है. जिसके माध्यम से पानी बालसमंद बांध में आसानी से पहुंच सके, इससे लोगों को पानी मिल सकेगा. इसके लिए नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रेम राज बोहरा की ओर से भामाशाह और प्रशासन की मदद लेकर लोगों को आगे आने का आह्वान किया जा रहा है. बालसमंद बांध के उद्धार के लिए कार्य युद्ध स्तर पर काम जारी है.

ये पढ़ें:जालोर: मोदरान के पुराने पटवार भवन में लगी आग, ग्रामीणों की मदद से पाया काबू

बता दें कि, बालसमंद बांध रियासत कालीन है. इसके सौदर्यीकरण के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बांध के आस पास के क्षेत्र को घुमने फिरने के स्थान के रूप में विकसित करने का प्रयास जारी है. इसके लिए जन भागीदारी भी अपील की जार ही है. वहीं बांध को फिर से ठीक करने के लिए वर्षों पुरानी बंद पड़ी नहर को साफ किया जा रहा है.

ये पढ़ें:जालोर: कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम के विरोध में नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

ऐसे में शहर के लोगों ने नहर की साफ सफाई की. नहर की मिट्टी हटाई गई. ताकि बांध में पानी की आवक बनी रहे. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा, तहसीलदार कालूराम कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष विमला बोहरा, उपाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, पार्षद प्रवीण दवे, भरत सिंह भोजाणी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details