जालोर. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी नरेगा योजना में अपना खेत, अपना काम योजना में प्रस्ताव तैयार करने के लिए 22 से 29 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत और राजस्व ग्राम स्तर पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार शिविर आयोजित किये जायेंगे.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि, इस विशेष शिविर को लेकर समस्त एसडीएम, विकास अधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं. तहसीलदारों को निर्देश किया गया है कि, कार्यक्रम तैयार कर आयोजित होने वाले प्रत्येक शिविर में संबंधित पंचायत के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सहायक को उपस्थित रहने के लिए अभी से ही पाबन्द कर दें. उन्होंने बताया कि विकास अधिकारियों से कहा गया है कि, संबंधित कलस्टर के पी.ई.ई.ओ. को शिविर प्रभारी नियुक्त कर शिविरों का अवलोकन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करें.
ये पढ़ें:सीकर: मनरेगा कार्य स्थल का निरीक्षण करने पहुंची विकास अधिकारी का महिलाओं ने किया विरोध
बता दें कि शिविर में अपना खेत अपना काम कराने के इच्छुक काश्तकारों से निर्धारित आवेदन पत्र में प्रस्ताव लिए जायेंगे. जिले में अपना खेत अपना काम योजना में दो माॅडल निर्धारित किए गए हैं. पहले माॅडल के तहत टांका निर्माण, खेत सुधार, मेडबंदी, खेत समतलीकरण, खेजड़ी वृक्ष पौधारोपण के, दूसरे माॅडल के तहत पशुओं के केटल शेड निर्माण, खेत सुधार, मेडबंदी, समतलीकरण औक खेजड़ी वृक्ष पौधारोपण के कार्य काश्तकार को निर्धारित अवधि में स्वीकृति संसाधनों में करवाना आवश्यक होगा. इस के लिए काश्तकार को सहमति पत्र देना अनिवार्य होगा.
ये पढ़ें:भीनमाल नगर पालिका की बैठक में जबरदस्त हंगामा, भाजपा पार्षदों ने बोर्ड पर लगाया मनमानी का आरोप
शिविर में प्राप्त प्रस्तावों पर ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित कर सभी योग्य आवेदनों को वार्षिक कार्य योजना में लेकर पंचायत समिति को अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा. जिला कलेक्टर ने उक्त योजना के तहत अधिक से अधिक प्रस्ताव तैयार कर अनुमोदन के बाद प्रगति रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिये हैं. मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि, प्रत्येक पंचायत में राजस्व गांव शिविर पंचायत मुख्यालय पर लगाए जायेंगे. उक्त शिविर में पंचायत की ओर से लाभार्थियों के लिए छाया, पानी, सोशल डिस्टेसिंग की पालना, मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.