जालोर.जिले के चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र के बेड़िया गांव में व्यापारी आज दो दिन से बाजार बंद कर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अधिकारी उनकी सुध नहीं ले रहे हैं. व्यापारियों का आरोप है कि बिना सर्विस रोड बनाए नेशनल हाईवे को जाली लगाकर पैक किया जा रहा है. जिससे उनकी दुकानें बन्द हो जा रही हैं और कारोबार प्रभावित हो जा रहा है. उन्होंने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है.
जालोर बाड़मेर सीमावर्ती बेड़िया गांव में से भारतमाला परियोजना के तहत नेशनल हाइवे 925ए का निर्माण किया गया है. जिसके दोनों तरफ बिना सर्विस रोड निकाले जाली लगाकर हाईवे को बंद कर रहे हैं. इसके विरोध में व्यापारियों ने बन्द का आह्वान किया था जिसके तहत मंगलवार दूसरे दिन भी बेड़िया कस्बा बन्द रहा. इसके बाद भी किसी अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली है. आज आक्रोशित व्यापारियों ने रैली निकाल कर नेशनल हाईवे अथॉरिटी और भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण कर रही जीएसवी कम्पनी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.