राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के कालवाड़ में 6 महीने से लावारिस हाल में पड़ी जालोर डिपो की बस

जयपुर के कालवाड़ रोड के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर 6 माह से लावारिस हालत में एक राजस्थान रोडवेज के जालोर डिपो की रोडवेज बस खड़ी है. कोरोना वैश्विक महामारी के चलते मार्च माह में लॉकडाउन लगने की वजह से राजस्थान रोडवेज की कई बसें लावारिस हालत में कई जगहों पर खड़ी है.

लावारिस हाल में पड़ी जालोर डिपो की बसें

By

Published : Oct 5, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Oct 5, 2020, 11:27 AM IST

जयपुर/कालवाड़. जिले के कालवाड़ रोड के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर 6 माह से लावारिस हालत में एक राजस्थान रोडवेज के जालोर डिपो की रोडवेज बस खड़ी है. कोरोना वैश्विक महामारी के चलते मार्च माह में लॉकडाउन लगने की वजह से राजस्थान रोडवेज की कई बसें लावारिस हालत में कई जगहों पर खड़ी है.

जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने पेट्रोल पंप मालिक से बात करी तो उन्होंने बताया कि बस 22 मार्च के बाद से ही यहां पेट्रोल पंप पर खड़ी है. जिसका कोई धणी धोरी नहीं है. उधर परिवहन अधिकारी सुधीर भाटी ने बताया कि बस अनुबंध होने के कारण राजस्थान में करीब 900 बसें राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में खड़ी है.

यह भी पढ़ेंःप्रदेश में बढ़ते अपराध पर बोले DGP, कहा- बेरोजगारी, इंटरनेट और बढ़ती जनसंख्या जिम्मेदार

उन्होंने बताया कि जिन ठेकेदारों ने बसे ले रखी है. उन्होंने पर किलोमीटर के हिसाब से बस ठेके पर चला रहे थे. तभी बीच में लॉकडाउन लगने की वजह से यह सारी बसें अलग-अलग जगहों पर खड़ी कर दी गई. उन्होंने बताया कि जल्दी सभी ठेकेदारों को सूचित कर इन बसों को चालू करवाया जाएगा. वहीं कालवाड़ रोड पर खड़ी बस उन्होंने जल्द से जल्द पेट्रोल पंप हटवाने का आश्वासन दिया.

Last Updated : Oct 5, 2020, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details