राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा: क्षमता से अधिक सवारियां भरने का मामला...पुलिस ने लग्जरी बस को किया जब्त, चालक परिचालक पर मुकदमा - rajasthan news

रानीवाड़ा में क्षमता से अधिक सवारियां भरने और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक लग्जरी बस को जब्त कर चालक और परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

bus seize in jalore
लग्जरी बस जब्त

By

Published : May 11, 2021, 7:22 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना गाइडलाइन पालना के सख्त आदेश के बाद भी निजी लग्जरी बस संचालक लापरवाही बरतते हुए दिखे. मंगलवार को एक लग्जरी बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरने और कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर रानीवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लग्जरी बस को जब्त कर चालक परिचालक के खिलाफ राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें-वेंटिलेटर शुरू करवाने की मांग को लेकर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने दी आत्मदाह की चेतावनी

कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर 38 लोगों का कटा चालान

पुलिस और प्रशासन की ओर से रानीवाड़ा क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. इसी क्रम में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मंगलवार को रानीवाड़ा पुलिस ने 38 लोगों के चालान काटे. साथ ही रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी पदमाराम ने रानीवाड़ा क्षेत्रवासियों से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील की.

शादी के 9 दिन बाद दूल्हे की कोरोना से मौत

जालोर जिले के रायपुरिया की कृष्णा कंवर की शादी 30 अप्रैल को बड़े धूमधाम से हुई थी. लेकिन शादी के 9 दिन बाद कोरोना ने उसके माथे का सिंदूर मिटा दिया. अब नवविवाहित जोड़े की तस्वीर एक मैसेज के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें शादियां टालने और इस घटना से सबक लेने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details