सांचौर (जालोर).जिले के सांचौर उपखंड के बिछावाड़ी सरहद में सरवाना पुलिस थाने की गाड़ी और ट्रक में भिड़ंत हो गई. जिसमें सरवाना पुलिस थानाधिकारी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरवाना पुलिस थाने की गाड़ी सांचौर से सरवाना जा रही थी. वहीं ट्रक सरवाना से सांचौर की तरफ आ रहा था. इसी दौरान बिछावाड़ी सरहद में सरवाना पुलिस थाने की गाड़ी और ट्रक में भिड़ंत हो गई. जिसमें पुलिस गाड़ी में सवार सरवाना पुलिस थानाधिकारी अमर सिंह, हेड कांस्टेबल पूनमाराम, ड्राइवर मुकनाराम, कांस्टेबल प्रकाशराम, मुकेशदान और खुशीराम घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है.
पढ़ेंःझुंझुनू: अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा ऑटो, चालक की हालत गंभीर