राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत, पशुपालकों में हड़कंप

जालोर के रानीवाड़ा में एक किसान के खेत में आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई. जिसके बाद गांव के सभी पशुपालकों में कोहराम मच गया.

बिजली गिरने से एक भैंस की मौत
बिजली गिरने से एक भैंस की मौत

By

Published : Aug 23, 2020, 4:16 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा तहसील के मैत्रीवाड़ा गांव में बारिश के दौरान एक किसान के खेत में आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई. मैत्रीवाड़ा निवासी मसराराम देवासी के खेत में उसकी एक भैंस बंधी हुई थी. जिस पर अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली‌ आकर गिरी. जिससे एक भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

बिजली से हुई भैंस की मौत को लेकर गांव के सभी पशुपालकों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मैत्रीवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि हरचंदराम देवासी को दी.

यह भी पढ़ें :डूंगरपुर: उपसरपंच ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान

मॉडल स्कूल में किया गया पौधारोपण...

रानीवाड़ा के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में पौधारोपण महाअभियान के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकुश भदोरिया और स्कूल के प्रधानाचार्य चेतन कुमार विश्नोई की मौजूदगी में पौधारोपण किया. इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकुश भदोरिया ने क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की. इस मौके स्कूल स्टाफ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details