भीनमाल (जालोर). जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने विभिन्न योजना के तहत भीनमाल क्षेत्र में अलग-अलग कार्यों में विकास के लिए बजट स्वीकृति की जानकारी दी है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत भीनमाल पंचायत समिति के 9 विभिन्न गांवों में कब्रिस्तान और श्मशान के विकास कार्य के लिए 1.39 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है, इनमें पौधारोपण भी शामिल है.
इसके अंतर्गत बागोटी ग्राम पंचायत के ग्राम चैनपुरा में श्मशान घाट की अपूर्ण चार दीवारी बनवाने के लिए 20.34 लाख रुपए, जूना चैनपुरा के चैनपुरा में श्मशान की चार दीवारी के लिए 16.38 लाख रुपए, ग्राम खोखा में कब्रिस्तान विकास और पौधारोपण के लिए 15.71 लाख रुपए और श्मशान विकास पौधारोपण के लिए 11.32 लाख रुपए, नासोली ग्राम पंचायत के ग्राम भागलसेफ्टा में सार्वजनिक मेघवाल समाज के श्मशान की चार दिवारी के लिए 13.19 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-बाड़ेबंदी से विधायक बाबूलाल का इनकार, बोले- कांग्रेस मेरी मां, हम सब कांग्रेस के साथ
वहीं, ग्राम कोरा में श्मशान विकास और मालजी भजवाड़ के खेत के पास विकास कार्य करवाने के लिए 18.75 लाख रुपए, ग्राम पंचायत खेड़ा के ग्राम बोरटा में मेघवालों की श्मशान विकास कार्य के लिए 12.63 लाख रुपए, ग्राम डूंगरवा में श्मशान घाट के लिए 20.25 लाख रुपए और ग्राम कालेटी में कब्रिस्तान और श्मशान घाट के विकास कार्यों के लिए 5.52 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. यह कार्य एक वर्ष में पूर्ण कराये जाने हैं.कार्यों को पूर्ण कराने का दायित्व विकास अधिकारी को दिया गया है.