राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल में विकास कार्यों के लिए बजट स्वीकृत, जानें पूरा लेखा-जोखा

जालोर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मनरेगा योजना के अंतर्गत भीनमाल पंचायत समिति के 9 गांवों में कब्रिस्तान और श्मशान के विकास कार्य के लिए 1.39 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है.

Bhinmal news, development works, Budget approved
भीनमाल में विकास कार्यों के लिए बजट स्वीकृत

By

Published : Jun 11, 2020, 1:44 PM IST

भीनमाल (जालोर). जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने विभिन्न योजना के तहत भीनमाल क्षेत्र में अलग-अलग कार्यों में विकास के लिए बजट स्वीकृति की जानकारी दी है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत भीनमाल पंचायत समिति के 9 विभिन्न गांवों में कब्रिस्तान और श्मशान के विकास कार्य के लिए 1.39 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है, इनमें पौधारोपण भी शामिल है.

इसके अंतर्गत बागोटी ग्राम पंचायत के ग्राम चैनपुरा में श्मशान घाट की अपूर्ण चार दीवारी बनवाने के लिए 20.34 लाख रुपए, जूना चैनपुरा के चैनपुरा में श्मशान की चार दीवारी के लिए 16.38 लाख रुपए, ग्राम खोखा में कब्रिस्तान विकास और पौधारोपण के लिए 15.71 लाख रुपए और श्मशान विकास पौधारोपण के लिए 11.32 लाख रुपए, नासोली ग्राम पंचायत के ग्राम भागलसेफ्टा में सार्वजनिक मेघवाल समाज के श्मशान की चार दिवारी के लिए 13.19 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-बाड़ेबंदी से विधायक बाबूलाल का इनकार, बोले- कांग्रेस मेरी मां, हम सब कांग्रेस के साथ

वहीं, ग्राम कोरा में श्मशान विकास और मालजी भजवाड़ के खेत के पास विकास कार्य करवाने के लिए 18.75 लाख रुपए, ग्राम पंचायत खेड़ा के ग्राम बोरटा में मेघवालों की श्मशान विकास कार्य के लिए 12.63 लाख रुपए, ग्राम डूंगरवा में श्मशान घाट के लिए 20.25 लाख रुपए और ग्राम कालेटी में कब्रिस्तान और श्मशान घाट के विकास कार्यों के लिए 5.52 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. यह कार्य एक वर्ष में पूर्ण कराये जाने हैं.कार्यों को पूर्ण कराने का दायित्व विकास अधिकारी को दिया गया है.

5 नाड़ी खुदाई और आदर्श तालाब निर्माण के लिए 80 लाख रुपए...

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत पंचायत समिति भीनमाल के विभिन्न 5 गांवों में नाड़ी खुदाई के कार्य के लिए 80 लाख 2 हजार 118 रुपए स्वीकृत किए हैं. इसके तहत ग्राम पंचायत कावतरा की दूधालाई नाड़ी खुदाई के लिए 13 लाख 54 हजार 528 रुपए, खिराप नाड़ी के लिए 22 लाख 57 हजार 523 रुपए, पीपरली नाड़ी खुदाई दासपां के लिए 14 लाख 64 हजार 314 रुपए स्वीकृत किए गए हैं. वहीं कालेटी में आदर्श तालाब के लिए 28 लाख 25 हजार 750 रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

ग्राम सेवड़ी में 9 काश्तकारों के खेत के विकास के लिए 18 लाख रुपए...

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक ग्राम चार काम योजना के अन्तर्गत भीनमाल पंचायत समिति के ग्राम सेवड़ी के 9 काश्तकार लक्ष्मणराम, छगनाराम, अरजना, जामताराम, ताराराम, पांचाराम, हरचंद, नेनाराम और दरगाराम के खेत में भूमिगत टांका, मेडबंदी, समतलीकरण, पशु शेड निर्माण के लिए प्रत्येक को 2-2 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details