राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेकी की दीवार: पुराने कपड़े, कंबल, जूते करें दान... जरूरतमंदों के चेहरे पर लाएं मुस्कान

जालोर जिला मुख्यालय पर जालोर क्लब की तरफ से नेकी की दीवार कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिसमें पुराने गर्म कपड़े, बर्तन सहित अन्य सामग्री शहरवासियों से एकत्रित करके जरूरतमंदों को वितरित की जाएगी.

By

Published : Dec 20, 2020, 8:30 PM IST

donating old blankets, donating old Shoes, नेकी की दीवार, Good wall IN Jalore, पुराने कपड़ों का डोनेशन
आप भी ला सकते हैं जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान

जालोर.जिला कलेक्टर और जालोर क्लब के पदेन अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने रविवार को आयोजित नेकी की दीवार के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये. उन्होंने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम अपने बिना जरूरत के कपड़े, बर्तन आदि को परोपकार की भावना के साथ किसी जरूरतमंद तक पहुंचाने का कार्य करते हैं. यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है.

जालोर क्लब की पूरी टीम बधाई की पात्र है. उन्होंने सर्दी के मौसम को देखते हुए जरूरतमंदों को गर्म कंबल उपलब्ध कराने की बात कही है जिससे प्रेरित होकर माइनिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भवानीसिंह धांधिया ने मौके पर ही 100 गर्म कम्बल उपलब्ध कराने की घोषणा की. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्र सिंह ने जालोर क्लब द्वारा खेलकूद के साथ मानव मात्र की सेवा के प्रकल्प की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:राजस्थान में टैक्स चोरी के बड़े रैकेट का खुलासा, 1300 करोड़ के फर्जीवाड़े में चार आरोपी गिरफ्तार

बता दें, महीने के प्रत्येक दूसरे और चौथे रविवार को जालोर क्लब में सुबह 8 से 10 बजे तक जरूरतमंदों को कपड़े, बर्तन, स्वेटर, वितरित किये जायेंगे. वहीं शहरवासी इस निमित्त क्लब में सामग्री जमा कर सहयोग कर सकेंगे. इस अवसर पर जालोर क्लब के उपाध्यक्ष कालूराज मेहता, नेकी की दीवार के संयोजक हेमेन्द्र भंडारी, एन.डी.रसिक, सचिव गौतम बोहरा, कोषाध्यक्ष दिनेश सोलंकी, गिरीश माथुर, रक्षित माथुर, दशरथ चौधरी, दिलीप मेहता, सुनील बजारी, अनुपम बोहरा, सुरेश राव, रामप्रकाश कुडिया और अम्बिका प्रसाद तिवारी सहित क्लब के सदस्य उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details