जालोर.जिला कलेक्टर और जालोर क्लब के पदेन अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने रविवार को आयोजित नेकी की दीवार के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये. उन्होंने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम अपने बिना जरूरत के कपड़े, बर्तन आदि को परोपकार की भावना के साथ किसी जरूरतमंद तक पहुंचाने का कार्य करते हैं. यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है.
जालोर क्लब की पूरी टीम बधाई की पात्र है. उन्होंने सर्दी के मौसम को देखते हुए जरूरतमंदों को गर्म कंबल उपलब्ध कराने की बात कही है जिससे प्रेरित होकर माइनिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भवानीसिंह धांधिया ने मौके पर ही 100 गर्म कम्बल उपलब्ध कराने की घोषणा की. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्र सिंह ने जालोर क्लब द्वारा खेलकूद के साथ मानव मात्र की सेवा के प्रकल्प की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.