जालोर.सायला उपखंड क्षेत्र के रेवतड़ा हल्के में कार्यरत पटवारी एक किसान के नामांतरण खोलने के एवज में तीन हजार रुपए रिश्वत की मांग किया था. वहीं 13 हजार रुपए पूर्व में ले चुका था, जिसकी शिकायत के बाद बुधवार को एसीबी टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया. लेकिन पटवारी को एसीबी के कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद मौके से फरार हो गया. अब एसीबी ने पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए जयपुर मुख्यालय रिपोर्ट भेजी है.
बता दें, सायला उपखंड क्षेत्र के रेवतड़ा पटवार हल्के में विराणा के रहने वाले जूठा राम ने एसीबी के जालोर चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में पटवारी महेंद्र सोनी नामांतरण खोलने के लिए 13 हजार रुपए पूर्व में ले चुका है और अब तीन हजार रुपए मांग रहा है, जिसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया तो पटवारी सोनी की ओर से तीन हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग करना सत्यापित हुआ.