जालोर. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधकों की हड़ताल के तीसरे दिन बुधवार को बैंक के कैशियर भी शाखा प्रबंधकों के समर्थन में हड़ताल पर उतर आए. जिससे जिले भर में आरएमजीबी की 44 बैंकों की शाखाओं पर ताले लटके हुए हैं. जिसके कारण बैंक से जुड़े हजारों उपभोक्ताओं को 3 दिन से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन बैंक प्रबंधन के अधिकारियों की कुम्भकर्णी नींद नहीं खुल रही है.
जानकारी के अनुसार बैंक की शाखाओं में कार्यरत मैनेजर बैंक प्रबंधन की कार्मिक विरोधी नीतियों के खिलाफ जालोर जिला मुख्यालय पर व्यवसाय कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. शाखा प्रबंधक आदेश कुमार प्रजापत ने बताया कि हम तीन दिन से हड़ताल पर बैठे हैं. लेकिन तीसरे दिन भी बैंक के उच्च अधिकारी अभी तक सुनवाई करने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में स्टाफ और ग्राहक की परेशानियों को बैंक प्रबंधन की ओर से तानाशाही रवैया अपनाते हुए नजरअंदाज किया जा रहा है.