सांचौर (जालोर).जिले के चितलवाना पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव से बुधवार देर शाम लापता हुई 17 वर्षीय किशाेरी का शव शुक्रवार को परावा सरहद स्थित नर्मदा नहर में तैरता हुआ मिला. ग्रामीणों की सूचना पर चितलवाना पुलिस मौके पहुंची और पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकाला. शव मिलने के बाद परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. मृतका के पिता ने दो जनों के खिलाफ नामजद रिपाेर्ट देकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार बुधवार को किशाेरी अपने घर से चाचा के पास फसल कटवाने के लिए गई थी. इसके बाद वापस अपने घर जा रही थी, लेकिन घर पर नहीं पहुंची. इसके बाद बुधवार देर रात थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई. लेकिन शुक्रवार को शव नर्मदा नहर में पानी पर तैरता मिला. वहीं मृतका के पिता ने रिपोर्ट दी कि बुधवार शाम परावा से मालवाड़ा आने के लिए मृतका के चाचा ने परावा बस स्टैंड पर बालिका को छोड़ा था. इसके बाद वहां से मालवाड़ा निवासी सुखराम पुत्र महिंगाराम व गोरधन पुत्र कोजाराम मेघवाल ने उसका अपहरण कर लिया.