राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: 18 जून से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा, शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारियां - जालोर में शिक्षकों का साक्षात्कार

प्रदेश में लॉकडाउन के कारण स्थगित बोर्ड की परीक्षाएं 18 जून से करवाई जा रही हैं. इसे लेकर जालोर शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. परीक्षार्थियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा. वहीं जिले में खोले जाने वाले राजकीय अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में शिक्षकों के चयन के लिए साक्षात्कार शुरू हो गए हैं.

18 जून से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा
18 जून से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा

By

Published : Jun 17, 2020, 3:42 AM IST

जालोर.कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के बाद प्रेदश में बोर्ड परिक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद काफी समय से परीक्षा को लेकर सस्पेंस चल रहा था कि, बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा होगी या अन्य कक्षाओं की तरह इन छात्रों को भी आगे की कक्षाओं में क्रमोन्नत किया जाएगा. वहीं अब सरकार की ओर से 18 जून से बोर्ड परीक्षा करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इन परीक्षाओं को लेकर जालोर जिले में शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

बता दें कि प्रदेश में उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 18 से 30 जून तक आयोजित की जाएगी. वहीं माध्यमिक परीक्षा 29 और 30 जून 2020 को विभिन्न निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. वहीं इस दौरान छात्रों के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा.

ये पढ़ें:बूंदी: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी, मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मोहनलाल परिहार ने बताया कि, जिले में उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए 115, माध्यमिक शिक्षा परीक्षा के लिए 21 परीक्षा केन्द्र और 8 उप केन्द्र निर्धारित किए गए हैं. जिले में उच्च माध्यमिक परीक्षा में 16 हजार 188 और माध्यमिक परीक्षा में 29 हजार 323 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगें वहीं उप केन्द्रों पर 862 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे.

अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों के लिए में शिक्षकों का साक्षात्कार

राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार जिले के प्रत्येक ब्लाॅक मुख्यालय पर अंग्रेजी माध्यम की स्कूल खोले जाएंगे. इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थियों को कक्षा 1 से 12 तक पढ़ाने के लिए नव चयनित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों के स्वीकृत पदों पर शिक्षकों को नियुक्ति की जा रही है. इसके लिए जिले के प्रत्येक ब्लाॅक में 15 से 19 जून तक शिक्षकों के साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं.

यह साक्षात्कार आहोर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय हनुमानशाला, जालोर ब्लाॅक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियाणा, जसवंतपुरा ब्लाॅक में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जसवंतपुरा, भीनमाल ब्लाॅक में राजकीय उच्च प्राथमिक रेबारियों का गोलिया भीनमाल, सांचोर ब्लाॅक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बी.ढ़ाणी सांचोर और चितलवाना में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक वि़द्यालय चितलवाना में आयोजित किए जा रहे हैं.

ये पढ़ें:जालोर: बुधवार से फिर शुरू होंगे आधार पंजीयन केन्द्र, लोगों को मिलेगी सुविधा

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल परिहार ने बताया कि, 15 जून 2020 को अंग्रेजी विषय के लिए अध्यापक लेवल 1 और 2 के लिए जिला मुख्यालय पर डाईट जालोर में शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्त प्रभारी अधिकारी शिवजी गौड, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति आहोर, जालोर, जसवंतपुरा, भीनमाल, सांचोर एवं चितलवाना ब्लाॅक के लिए शिक्षकों का इंटरव्यू ले रहे हैं.

बता दें कि, अध्यापक लेवल-2 के लिए प्रति ब्लाॅक एक-एक और अध्यापक लेवल-1 के लिए प्रति ब्लाॅक स्वीकृति 2-2 पदों के लिए कुल 58 शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा. वहीं 16 जून को पर्यावरण अध्ययन और कम्प्यूटर शिक्षक के प्रत्येक ब्लाॅक में स्वीकृत एक-एक पद के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया. जिसमें 18 शिक्षकों ने भाग लिया. 17 जून को अध्यापक लेवल प्रथम पर हिन्दी और प्रयोगशाला सहायक, 18 जून को अध्यापक लेवल-2 गणित, 19 जून को अध्यापक लेवल-1 गणित, कनिष्ठ सहायक, पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड-।।। और सहायक कर्मचारी के पद के लिए इच्छुक पात्र कार्मिक 9 बजे से 11 बजे तक डाईट जालोर में पंजीयन करवाकर मूल दस्तावेजों का एक सेट फोटो काॅपी का प्रस्तुत कर मूल दस्तावेजों से जांच करवाकर वाॅक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details