राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल में रक्तदान शिविर का आयोजन - रक्त दाताओं ने रक्त किया दान

युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए भीनमाल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें अधिकांश युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और 35 बीटी रक्तदान किया.

रक्तदान शिविर का आयोजन, Blood donation camp organized
रक्तदान शिविर का आयोजन,

By

Published : Jun 22, 2020, 7:42 PM IST

भीनमाल (जालोर).यूथ फॉर संस्था और सहयोग ग्रुप भीनमाल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. मीडिया प्रभारी दिनेश भट्ट ने बताया कि, 22 जून को सुबह 8 बजे से लेकर 3 बजे तक एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

रक्तदान शिविर का आयोजन

दादेली बावड़ी पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस मौके पर रक्तदान में बी लाल ब्लड बैंक सांचौर का सहयोग प्राप्त हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर प्रेम राज, भूपेंद्र चौधरी, डॉ. दिनेश केलकर बिलाल ब्लड बैंक सांचौर उपस्थित रहा. इस दौरान सांचौर बिलाल ब्लड बैंक 35 यूनिट सांचौर बैंक को दिया गया.

संस्था लम्बे समय से रक्तदान को लेकर कर रही है सकारात्मक प्रयास

यूथ फॉर नेशन संस्थान की ओर से भीनमाल शहर सहित क्षेत्र में रक्तदान को लेकर सकारात्मक प्रयास लंबे समय से कर रहे हैं. अध्यक्ष सतीश सैन बताते हैं कि रक्तदान के लिए हमेशा संस्थान के कार्यकर्ता तत्पर रहते हैं, दिन हो या रात रक्त की जरूरत पड़ने पर कार्यकर्ता तुरंत अस्पताल पहुंचकर रक्तदान कर मरीज की हर संभव मदद करते हैं.

पढ़ें-सेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ

इसको लेकर सतीश सेन बताते हैं कि रक्तदान के लिए लोगों और युवाओं को जोड़ने का कार्य लंबे समय से किया जा रहा है. जिसको लेकर रक्तदान शिविर, सम्मान समारोह आयोजित भी किए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details