राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागरिकता संसोधन एक्ट के बारे में कांग्रेस गलत अफवाह फैला रही हैः देवजी पटेल

जालोर में मंगलवार को भाजपा पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें सिरोही के सांसद देवजी पटेल ने बताया कि देश में केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे नागरिकता संसोधन कानून और  एनआरसी को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगी दल गलत अफवाह फैला रहे हैं. यह एक्ट किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है.

जालोर प्रेस कॉफ्रेंस आयोजन , Jalore news
जालोर में भाजपा की प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन

By

Published : Dec 31, 2019, 6:56 PM IST

जालोर.सीएए को लेकर मंगलवार को भाजपा पार्टी की ओर से एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें जालोर-सिरोही से सांसद देवजी पटेल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस देश के लोगों को सीएए और एनआरसी के प्रति गुमराह कर रही है. साथ ही कहा कि कांग्रेस देश के युवाओं और मुस्लिम वर्ग को बरगला रही है.

जालोर में भाजपा की प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन

पटेल ने बताया कि इस एक्ट में केवल पड़ोसी देश अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यह तीनों देश इस्लाम को मानने वाले देश है और वहां पर धार्मिक प्रताड़ना झेल रहे दूसरे समुदाय के लोग भारत में 2014 से पहले आए है. इसलिए उनको नागरिकता देने का प्रावधान है. वहीं उन्होंने कहा कि इस बिल से भारत में रह रहे मुस्लिम भाइयों को कोई खतरा नहीं है.

पढ़ें : अलविदा 2019: कई प्रोजेक्ट्स पूरे नहीं, अब 2020 पर निगाहें टिकीं

सांसद ने कहा कि सीएए का विरोध कर रहे कांग्रेस के नेता बताए कि पाकिस्तान सहित अन्य देशों में पहले जितनी संख्या में हिन्दू थे, वे अब लगातार कम क्यों हो रहे है, क्या उन हिंदुओं का धर्मनान्तरण हो गया या उनकी हत्या हो गई. वहीं उन्होंने नागरिकता संसोधन एक्ट को लेकर कहा कि भाजपा ने पहले भी इसी बिल को पारित करने का प्रयास किया था, लेकिन राज्य सभा में पारित नहीं हुआ था, लेकिन इस बार बिल पारित हो चुका है. जिसमें पहले से ज्यादा सरलीकरण किया गया है. पहले 11 साल भारत में रहने के बाद नागरिकता दी जाती थी, लेकिन नए नियम के तहत इन तीन देशों से 31 दिसम्बर 2014 से पहले भारत आए अल्पसंख्यकों भारत की नागरिकता दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details