राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर नगर परिषद में भाजपा के गोविंद टाक ने सभापति के लिए किया नामांकन - निकाय चुनाव न्यूज

जालोर नगर परिषद और भीनमाल नगर पालिका के चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टियों ने बोर्ड बनाने का दावा किया है. संयोग से दोनों जगह भाजपा को 18, कांग्रेस को 14 और 8 वार्डों में निर्दलीयों को जीत मिली है. दोनों पार्टियों के नेता निर्दलीयों को अपने समर्थन में लेने में लगे हैं.

Jalore Municipal Council Election, जालोर न्यूज

By

Published : Nov 21, 2019, 5:37 PM IST

जालोर.जिले की जालोर नगर परिषद और भीनमाल नगर पालिका में नगरीय निकाय चुनाव हो चुके हैं. जिसका मंगलवार को परिणाम भी आ गया था. दोनों जगहों पर संयोग से भाजपा 18, कांग्रेस के 14 और 8 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. जिसके कारण दोनों जगहों पर बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीयों का सहारा लेना पड़ेगा.

जालोर नगर परिषद में भाजपा के गोविंद टाक ने सभापति के लिए किया नामांकन

दोनों जगह चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में भाजपा ने दोनों जगहों पर बोर्ड बनाने का दावा किया है. जालोर में एससी की सीट होने के कारण भाजपा से एससी के वार्ड संख्या 18 से जीते गोविंद टाक को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. जिन्होंने गुरुवार को भाजपा के जालोर से विधायक जोगेश्वर गर्ग, जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह बालावत सहित अन्य नेताओं के साथ जाकर नगर परिषद में रिटर्निंग अधिकारी चंपालाल जीनगर के पास नामांकन दाखिल किया.

इस दौरान विधायक जोगेश्वर गर्ग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की प्रदेश में सत्ता है. उनके द्वारा जो माहौल बनाया जा रहा है जिससे डर बना हुआ है कि कांग्रेस द्वारा प्रलोभन देने के साथ पार्षदों को जबरन ले जाया जा सकता है. जिसके कारण बाड़ाबंदी मतदान के दिन तक की जाएगी.

पढ़ें- खरीद-फरोख्त का काम कांग्रेस का है, बोर्ड तो भाजपा ही बनाएगी : प्रहलाद गुंजल

साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बहुमत का पूरा आंकड़ा है. 18 पार्षद उनके खुद के हैं, बाकी 6 पार्षद भाजपा से बगावत करके गए थे और जीते हैं. उनकी विचारधारा भाजपा की है. ऐसे में वो भाजपा के साथ आएंगे. वहीं नामांकन के बाद वापस कार में बैठकर टाक भी भाजपा नेताओं के साथ गए.

19 नवंबर को मतगणना में किसी भी पार्टी को स्प्ष्ट बहुमत नहीं मिल पाया था. भाजपा को 18, कांग्रेस को 14 व 8 निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे. जिसके बाद सभी पार्टियों के नेताओं ने निर्दलीय तौर पर जीतने वाले पार्षदों को अपने समर्थन में करने की जुगत में लग गए. जिसके बाद गुरुवार को भाजपा ने गोविंद टांक का नामांकन दाखिल करवा दिया. वहीं कांग्रेस भी बोर्ड बनाने का दावा कर रही है, लेकिन अभी तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details