जालोर.प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को पूरा एक साल होने के बावजूद आम चुनाव में जनता से किए वादे पूरे नहीं करने का आरोप भाजपा लगा रही है. इसके विरोध में सोमवार भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर उपवास कर विरोध किया.
विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार का गुड गवर्नेंस का दावा झूठा साबित हुआ है. प्रदेश में दुष्कर्म की बढ़ती लगातार घटनाओं को लेकर कहा कि कांग्रेस कुछ नहीं कर पा रही है. दुष्कर्म, महिला अत्याचार, दलित अत्याचार के मामले बढ़े हैं. राज्य में हत्या लूट और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध पर सरकार कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है. सरकार ने बीते एक साल में किसान, युवा, महिला, कर्मचारी और आमजन सहित प्रत्येक वर्ग के साथ छल किया है.