राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : प्रदेशभर में बढ़ रहे अपराधों को लेकर कांग्रेस के विरोध में भाजपा की भूख हड़ताल - jolore bjp fast news

पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के किए गए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए सोमवार भाजपा ने अनशन किया. वहीं मंगलवार को ब्लेक पेपर जारी करके राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा.

bjp fast in jalore, jalore latest news, जालोर लेटेस्ट न्यूज, जालोर में भाजपा का धरना, jolore bjp fast news, बीजेपी कार्यकर्ताओं का उपवास
bjp fast in jalore, jalore latest news, जालोर लेटेस्ट न्यूज, जालोर में भाजपा का धरना, jolore bjp fast news, बीजेपी कार्यकर्ताओं का उपवास

By

Published : Dec 16, 2019, 8:11 PM IST

जालोर.प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को पूरा एक साल होने के बावजूद आम चुनाव में जनता से किए वादे पूरे नहीं करने का आरोप भाजपा लगा रही है. इसके विरोध में सोमवार भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर उपवास कर विरोध किया.

जालोर में भाजपाईयों का उपवास

विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार का गुड गवर्नेंस का दावा झूठा साबित हुआ है. प्रदेश में दुष्कर्म की बढ़ती लगातार घटनाओं को लेकर कहा कि कांग्रेस कुछ नहीं कर पा रही है. दुष्कर्म, महिला अत्याचार, दलित अत्याचार के मामले बढ़े हैं. राज्य में हत्या लूट और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध पर सरकार कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है. सरकार ने बीते एक साल में किसान, युवा, महिला, कर्मचारी और आमजन सहित प्रत्येक वर्ग के साथ छल किया है.

यह भी पढे़ं- कांग्रेस सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर भाजपाइयों ने किया उपवास विरोध...

उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता से हर तरह की कर्ज माफी का वादा किया, बेरोजगार भत्ते का वादा किया, लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ है. इस दौरान जालोर नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी, पूर्व जिलाध्यक्ष भभूत राम सोलंकी, पूर्व मंत्री भूपेंद्र देवासी, नगर परिषद सभापति गोविन्द टॉक व नगर महामंत्री दिनेश महावर सहित अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details