राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपाइयों ने किया CAA के समर्थन में जन जागरण अभियान का शुभारंभ

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पोस्टकार्ड लिखकर नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन किया गया.

जन जागरण अभियान, public awareness campaign
जन जागरण अभियान

By

Published : Jan 2, 2020, 11:36 PM IST

भीनमाल (जालोर). क्षेत्र में गुरुवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया गया. यह शुभारंभ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी ने किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पोस्टकार्ड लिखकर अधिनियम का समर्थन किया गया.

भाजपाइयों ने किया CAA के समर्थन में जन जागरण अभियान का शुभारंभ

देवासी ने संबोधित करते हुए बताया कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध मे देश में कई भ्रांतियां फैलाई गई हैं. हमें मिलकर उन भ्रांतियों को दूर कर, जन जागरण करना होगा. नागरिकता संशोधन अधिनियम नागरिकता देने का कानून है, ना की नागरिकता छीनने का.

पढ़ें:प्राध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर जोधपुर प्रशासन ने की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े रहेंगे बंदोबस्त

विधायक पूराराम चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में अत्याचारों से पीड़ित अल्पसंख्यक, जो भारत में विस्थापित के रूप में रह रहे हैं, उन्हें नागरिकता संशोधन एक्ट के तहत नागरिकता मिलेगी. वहीं जिला महामंत्री जसराज पुरोहित ने कहा कि राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री ने ही इन अल्पसंख्यको के लिए नागरिकता अधिनियम लाने की मांग की थी. अब यही पार्टी वोट बैंक की राजनीति कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details