जालोर.भाजपा ने दो चचेरी बहनों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग की है. जालोर भाजपा अध्यक्ष श्रवण सिंह बोरली के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में भाजपा ने मांग की है कि निश्चित समय में सुनवाई करके आरोपियों को सजा सुनाई जाए. इसके लिए सरकार प्रशासन को उचित निर्देश दे और बालिकाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, साथ ही उनको सरकारी नौकरी भी दी जाए. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह ने कहा कि हमारे देश में नारी की पूजा की जाती है. मां का रूप मानकर ही पूरे देश में नवरात्र के दौरान कन्या पूजन किया जाता है. उसी नवरात्र के पवित्र दिनों में जालोर जिले में घटी दुष्कर्म की घटना ने हिला कर रख दिया है. उन्होंने मांग की कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.