राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भाजपाइयों ने किया प्रदेश सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - BJP पार्टी जालोर

जालोर के रानीवाड़ा में रविवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक नारायण सिंह देवल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद राज्यपाल के नाम एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है.

जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jalore news
रानीवाड़ा में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 14, 2021, 6:51 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जिले रानीवाड़ा कस्बे में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक नारायण सिंह देवल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिह राव व जिला प्रमुख राजेश कुमार राणा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने जिले के उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रर्दशन किया.

रानीवाड़ा में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन

इसके बाद राज्यपाल के नाम एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही इसके बाद सरकार की ओर से सत्ता में आने से पहले किए गए सभी वादों को पूरा करने की मांग की.

इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले जनता से किए अधिकतर वादे जैसे किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगारों को भत्ता सहित अन्य महत्वपूर्ण वादे किए थे.

जिनमें से अधिकतर वादे सिर्फ कोरा आश्वासन ही बनकर रह गए हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल में प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कहा कि रविवार को विपक्ष को राज्य सरकार की कुनितियों के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार को जगाने की जरूरत है. आज राज्य की गहलोत सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है और राज्य का किसान और आमजन परेशान हो रहा है.

पढ़ें:नागौर में शिक्षिका से दुष्कर्म करने की कोशिश, असफल होने पर बदमाशों ने मारपीट कर किया घायल

राव ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने जितनी घोषणाएं की है. आज के दिनांक तक उनमें एक भी घोषणा को मूर्त रूप देने में सफल नहीं हुई है. कार्यक्रम में रानीवाड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष रिड़मलसिंह डाभी, सांकड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष अमृतलाल चौधरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details