राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी सरकार ने राजस्थान को 5 साल में 3 लाख 78 हजार करोड़ रुपए दिेए : अमित शाह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को जालोर से बीजेपी प्रत्याशी देवजी पटेल के समर्थन में रामसीन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

By

Published : Apr 26, 2019, 10:05 PM IST

जालोर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को जालोर से बीजेपी प्रत्याशी देवजी पटेल के समर्थन में रामसीन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा प्रधानमंत्री मोदी से हिसाब मांग रहे हैं. लेकिन मैं उन्हें हिसाब देना जरूरी नहीं समझता. जनता मेरी माई बाप है. इसलिए उनको हिसाब दूंगा. शाह ने कहा कि मोदी से हिसाब मांगने से पहले राहुल बाबा को उनके पुरखों द्वारा 55 साल तक किए गए शासन का हिसाब देना चाहिए.

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि मोदी सरकार ने पिछले 5 साल में राजस्थान के लिए क्या किया और कितने रुपए दिए. मैं उनकी बात के जवाब में कहना चाहता हूं कि कांग्रेस की मनमोहन और सोनिया सरकार ने 10 साल में 1 लाख करोड़ रुपए राजस्थान को दिए. जबकि मोदी सरकार ने 5 साल में 3 लाख 78 हजार करोड़ रुपए राजस्थान में विकास के लिए दिए हैं. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जालोर, सिरोही में केंद्रीय विद्यालय, गरीबों को आवास, नर्मदा नहर का पानी, उज्जवला योजना व सिंचाई परियोजना का काम किया.

मोदी सरकार ने राजस्थान को 5 साल में 3 लाख 78 हजार करोड़ रुपए दिेए : अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को ब्याज मुक्त लोन देगी. किसान व मजदूरों को 60 साल की उम्र पर पेंशन देने की घोषणा की है. 40 लाख तक के सालाना टर्नओवर वाले व्यापारियों पर जीएसटी लागू नहीं होगा. इस दौरान शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मनमोहन और सोनिया की सरकार में देश में आतंकी घुस आते थे. लेकिन देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कुछ नहीं बोलते थे. अभी मोदी सरकार में पुलवामा में हमला हुआ तो उसका जवाब देते हुए हमारी सरकार ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।

शाह ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक होने पर दो जगह मातम छा गया. पहला मातम पाकिस्तान में छाया. और दूसरा राहुल बाबा एंड कंपनी के दफ्तर में. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा और उनके नेता कहते हैं कि बातचीत करने से मसला हल हो सकता है. लेकिन मोदी सरकार की नीति स्पष्ट है कि अगर पाकिस्तान से गोली आती है तो भारत से गोला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details