रानीवाड़ा (जालोर).हैदराबाद में जालोर-सिरोही प्रवासी संघ की ओर आयोजित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में रानीवाड़ा विधायक व राजस्थान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल ने कहा कि श्रीराम का अयोध्या में भव्य एवं दिव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का 492 साल से हिंदू इंतजार कर रहे थे. इसके लिए साधु-संत, ऋषि-मुनियों, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर इसका मार्ग प्रशस्त किया.
पढ़ें:हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज की मुख्यमंत्री गहलोत ने की निंदा, ट्वीट कर कहा- किसके दबाव में है भाजपा सरकार
इतिहास में भूमि विवाद का सबसे लम्बे समय तक चलने वाले मुकदमे का फैसला 9 नवम्बर 2019 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने सुनाया, तो हिन्दुस्तान के करोड़ों लोगों ने दीपक जलाकर दिवाली मनाई. अयोध्या में प्रभु श्रीराम का जन्मभूमि मंदिर निर्माण शीघ्र हो, इसके लिए केन्द्र की एनडीए सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ट्रस्ट का गठन किया. 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंदिर निर्माण का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया.
इस कारण 5 अगस्त की तारीख भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गई. देश में अनेकों ऐसे दानदाता है, जो अकेले ही मंदिर निर्माण का कार्य करवाना चाहते हैं. लेकिन, केंद्र सरकार और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट चाहते हैं कि पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले इस पावन कार्य में सभी का यथायोग्य सहयोग मिले. ताकि देश का हर नागरिक इससे भावनात्मक रूप से जुड़ सके.
पढ़ें:निकाय चुनाव 2021: RLP ने 20 जिलों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी, List में देखें कौन-कौन शामिल ?
इसके लिए ट्रस्ट ने एक कोष का गठन भी किया है और भारतीय जनता पार्टी भी पूरे देश में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान चलाकर सहयोग राशि एकत्रित करने का कार्य कर रही है. समाज के हर वर्ग, जाति, धर्म और सम्प्रदाय के लोगों से सहयोग लेने से समाज में जनजागरण भी होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. पूरी दुनिया हमारे देश की ओर आशा की नजरों से देख रही है.