आहोर (जालोर). भाद्राजून कस्बे में मंडल स्तर पर बुधवार को सीएए समर्थन को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह राव की अध्यक्षता में बैठक आयोजन हुआ. बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि सीएए देश हित में हैं. विपक्ष कानून के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहा हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता को इस कानून का समर्थन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस कानून के बारे में जानकारी देनी होगी. उन्होंने ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक संख्या में लोगों से समर्थन कॉल पर मिस कॉल करवाएं, जिससे कानून के समर्थन में जनमत समर्थन की गणना होगी. प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि स्थानीय ग्रामीणों से समर्थन कॉल करवाएं.