राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाएं: सांसद देवजी पटेल - भाजपा की बैठक

रानीवाड़ा के जसवंतपुरा कस्बे में जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल और रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल की मौजूदगी में भाजपा की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक को संबोधित करते हुए जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की.

raniwara news, BJP meeting held, Jalore-Sirohi MP
जसवंतपुरा में भाजपा की बैठक आयोजित

By

Published : Jun 25, 2020, 5:01 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा कस्बे में स्थित प्रजापत समाज छात्रावास में जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल और रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल की मौजूदगी में भाजपा की बैठक आयोजित हुई है. बैठक को संबोधित करते हुए जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की है.

यह भी पढ़ें-यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

उन्होंने मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई गरीब कल्याण योजना से भी लाभान्वित होने का आह्वान किया है. वहीं रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि देश में कोरोना आपदा चल रही है. केन्द्र सरकार की विभिन्न जनहित विकास की योजनाओं का लाभ हर आम नागरिक तक पहुंचाने का काम करें. उन्होंने कहा कि भाजपा का हर बूथ मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है, उसका ध्यान नहीं देकर हमें आम‌ आदमी के हित के लिए कार्य करते रहना है.

वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सांसद पटेल को क्षेत्र में सड़क, चिकित्सा, पेयजल आदि समस्याओं के बारे में अवगत करवाया है. सांसद पटेल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए है. इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है.

यह भी पढ़ें-गिरिजा व्यास ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- मेवाड़ के इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

इस अवसर विधायक नारायणसिंह देवल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भैरुदान चारण, मंडल अध्यक्ष दौलतसिंह देवल कलापुरा और वरिष्ठ कार्यकर्ता वजाराम माली ने भी अपने विचार व्यक्त किए. वहीं कार्यकर्ताओं ने सांसद पटेल और विधायक देवल को जन समस्याओं को लेकर अवगत करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details