रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा कस्बे में स्थित प्रजापत समाज छात्रावास में जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल और रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल की मौजूदगी में भाजपा की बैठक आयोजित हुई है. बैठक को संबोधित करते हुए जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की है.
यह भी पढ़ें-यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें
उन्होंने मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई गरीब कल्याण योजना से भी लाभान्वित होने का आह्वान किया है. वहीं रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि देश में कोरोना आपदा चल रही है. केन्द्र सरकार की विभिन्न जनहित विकास की योजनाओं का लाभ हर आम नागरिक तक पहुंचाने का काम करें. उन्होंने कहा कि भाजपा का हर बूथ मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है, उसका ध्यान नहीं देकर हमें आम आदमी के हित के लिए कार्य करते रहना है.