जालोर. जिले के सांचौर नगर पालिका में गुरुवार को हो रहे आम चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था संभालने और शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी श्याम सिंह ने मोर्चा संभाल रखा था. जिसके बावजूद भी कई बूथों पर फर्जी मतदान को लेकर हंगामा भी हुआ, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से समझा कर शांत करवाया.
जानकारी के अनुसार जिले के सांचौर नगर पालिका में 35 वार्डों में गुरुवार को चुनाव हो रहे हैं. जिसमें से वार्ड संख्या 19, वार्ड संख्या 4 और 12 में फर्जी मतदान को लेकर भाजपा के नेताओं ने हंगामा किया और इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने मामले में दखल देकर लोगों को शांत करवाया.
वहीं, 1 बजे तक नगर पालिका के सभी वार्डों में 65 प्रतिशत मतदान हो चुका था. भाजपा के नेताओं ने फर्जी मतदान को लेकर हंगामा किया. नगर पालिका सांचोर के कई वार्डों में फर्जी मतदान की शिकायत को लेकर पूर्व विधायक जीवाराम, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव सहित अन्य पदाधिकारी जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी श्याम सिंह से मिले और जगह जगह फर्जी मतदान की शिकायत की. जिसके बाद कलेक्टर और एसपी ने अतिरिक्त जाब्ता लगाकर मतदान वापस शुरू करवाया.
पढ़ें-सांचौर नगर पालिका चुनाव में फर्जी मतदान की आशंका, भाजपा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन