राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: 5 पंचायत समितियों में भाजपा और 5 पंचायत समितियों में कांग्रेस का बना उप प्रधान - रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र सिंह

जालोर में शुक्रवार को 10 पंचायत समितियों में उप प्रधानों की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जालोर पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार उगम कंवर निर्विरोध उप प्रधान चुनी गई.

जालोर की ताजा हिंदी खबरें, भारतीय जनता पार्टी, Jalore Panchayat Committee
5 पंचायत समितियों में भाजपा और 5 पंचायत समितियों में कांग्रेस उम्मीदवार बने उप प्रधान

By

Published : Dec 11, 2020, 11:06 PM IST

जालोर.जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के तहत 10 पंचायत समितियों में उप प्रधानों की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई. जिसमें जिले की कुल 10 पंचायत समितियों में 5 पंचायत समितियों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और 5 पंचायत समितियों में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार उप उप प्रधान चुने गए. सांचोर, जालोर और रानीवाड़ा पंचायत समिति में उप प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए.

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जालोर पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार उगम कंवर निर्विरोध उप प्रधान चुनी गई. आहोर पंचायत समिति रिटर्निंग अधिकारी मासिंगाराम ने बताया कि आहोर पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर आईएनसी उम्मीदवार अमृत लाल उप प्रधान बने. आहोर पंचायत समिति में उप प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में आईएनसी उम्मीदवार अमृत लाल को 14 मत व भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार माधु सिंह को 9 मत प्राप्त हुए.

सायला पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी सीमा तिवाड़ी ने बताया कि सायला पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अनुराधा कंवर उप प्रधान बनी. सायला पंचायत समिति में उप प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अनुराधा कंवर को 14 मत और इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार शान्ति को 8 मत प्राप्त हुए और निर्वाचन में 3 पंचायत समिति सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया.

पढ़ें-जालोर : पंचायतीराज चुनाव में भाजपा के खाते में 6, कांग्रेस के 3 और 1 निर्दलीय जीता

भीनमाल पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि भीनमाल पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार वरजु उप प्रधान बनी. भीनमाल पंचायत समिति में उप प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार वरजु को 13 मत व इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार मनाराम को 6 मत प्राप्त हुए व निर्वाचन में 2 पंचायत समिति सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया.

बागोड़ा पंचायत समितिरिटर्निंग अधिकारी मृदुला शेखावत ने बताया कि बागोड़ा पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार छगनी उप प्रधान बनी. चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में भाजपा छगनी को 15 मत व इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार उत्तमसिंह को 7 मत प्राप्त हुए.

जसवंतपुरा पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जसवंतपुरा पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार भेर सिंह उप प्रधान बने. जसवंतपुरा पंचायत समिति में उप प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार भेर सिंह को 10 मत और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार नीरू कंवर को 8 मत प्राप्त हुए व 1 मत खारिज हुआ. रानीवाड़ा पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि रानीवाड़ा पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार महादेवा राम निर्विरोध उप प्रधान चुने गये.

सांचौर पंचायत समितिरिटर्निंग अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सांचौर पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार छेल कंवर निर्विरोध उप प्रधान चुनी गई. चितलवाना पंचायत समिति रिटर्निंग अधिकारी गिरधर ने बताया कि चितलवाना पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार अब्दूल गनी उप प्रधान बने. चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार अब्दुल गनी को 9 मत व भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मूंगी को 8 मत प्राप्त हुए.

पढ़ें-जालोर: होथीगांव में ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार, वजह ये है...

इसी तरह सरनाऊ पंचायत समिति रिटर्निंग अधिकारी शंकरलाल मीणा ने बताया कि सरनाऊ पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार ज्वारा उप प्रधान बनी. चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार ज्वारा को 8 मत व भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुवटी को 7 मत प्राप्त हुए.

भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार पेपी बनी उप जिला प्रमुख

जालोर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के तहत शुक्रवार को उप जिला प्रमुख के निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार पेपी उप जिला प्रमुख बनी. रिटर्निंग अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को उप जिला प्रमुख की चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्राप्त मतों की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार पेपी को 19 और कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण कुमार को 12 वोट मिले थे. जिसके बाद भाजपा की पेपी उप जिला प्रमुख बनी.

जिला प्रमुख व उप जिला प्रमुख में कांग्रेस ने खाई मात

जिले में पंचायतीराज चुनावों में इस बार भाजपा ने वापस बोर्ड बनाकर अपना गढ़ बचा लिया है, जबकि जिले में कांग्रेस के मंत्री होते हुए जिला प्रमुख या उप जिला प्रमुख कांग्रेस नहीं बना पाई है. जिले में कांग्रेस के हार की सुगबुगाहट टिकट वितरण के समय से शुरू हो गया था. टिकट वितरण में भारी संतोष देखने को मिला. पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को साइडलाइन कर दिया गया. जिसके कारण उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. वहीं, कुछ जगह आरएलपी के उमीदवारों ने कांग्रेस की नाव को डुबो दिया. जिसके कारण जिले में कांग्रेस जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख के पद से हाथ धो बैठी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details