जालोर.जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के तहत 10 पंचायत समितियों में उप प्रधानों की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई. जिसमें जिले की कुल 10 पंचायत समितियों में 5 पंचायत समितियों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और 5 पंचायत समितियों में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार उप उप प्रधान चुने गए. सांचोर, जालोर और रानीवाड़ा पंचायत समिति में उप प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए.
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जालोर पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार उगम कंवर निर्विरोध उप प्रधान चुनी गई. आहोर पंचायत समिति रिटर्निंग अधिकारी मासिंगाराम ने बताया कि आहोर पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर आईएनसी उम्मीदवार अमृत लाल उप प्रधान बने. आहोर पंचायत समिति में उप प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में आईएनसी उम्मीदवार अमृत लाल को 14 मत व भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार माधु सिंह को 9 मत प्राप्त हुए.
सायला पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी सीमा तिवाड़ी ने बताया कि सायला पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अनुराधा कंवर उप प्रधान बनी. सायला पंचायत समिति में उप प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अनुराधा कंवर को 14 मत और इण्डियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार शान्ति को 8 मत प्राप्त हुए और निर्वाचन में 3 पंचायत समिति सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया.
पढ़ें-जालोर : पंचायतीराज चुनाव में भाजपा के खाते में 6, कांग्रेस के 3 और 1 निर्दलीय जीता
भीनमाल पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि भीनमाल पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार वरजु उप प्रधान बनी. भीनमाल पंचायत समिति में उप प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार वरजु को 13 मत व इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार मनाराम को 6 मत प्राप्त हुए व निर्वाचन में 2 पंचायत समिति सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया.
बागोड़ा पंचायत समितिरिटर्निंग अधिकारी मृदुला शेखावत ने बताया कि बागोड़ा पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार छगनी उप प्रधान बनी. चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में भाजपा छगनी को 15 मत व इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार उत्तमसिंह को 7 मत प्राप्त हुए.
जसवंतपुरा पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जसवंतपुरा पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार भेर सिंह उप प्रधान बने. जसवंतपुरा पंचायत समिति में उप प्रधान की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतों की गणना में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार भेर सिंह को 10 मत और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार नीरू कंवर को 8 मत प्राप्त हुए व 1 मत खारिज हुआ. रानीवाड़ा पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि रानीवाड़ा पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार महादेवा राम निर्विरोध उप प्रधान चुने गये.