राजस्थान

rajasthan

जालोरः आगामी पंचायती राज चुनावों को लेकर BJP की जिला स्तरीय बैठक, तैयारियों पर हुई चर्चा

By

Published : Nov 1, 2020, 11:35 PM IST

राजस्थान में पंचायती राज चुनावों की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल अपना-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इसी क्रम में रविवार को भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जालोर के भीनमाल में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने चुनावी तैयारियों पर चर्चा की.

Jalore bhinmal news, rajasthan news
जालोर में BJP ने जिला स्तरीय बैठक

भीनमाल (जालोर). राजस्थान में पंचायती राज चुनावों की घोषणा के बाद जिले में सियासी गर्मी बढ़ गई है. रविवार को चुनावों के लिए रणनीति बनाने के लिए भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने क्षेंमकरी माता की तलहटी स्थित माली समाज धर्मशाला प्रांगण में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने चुनावों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष और रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. भाजपा की राष्ट्रवादी और जनकल्याणकारी नीतियों की बदौलत केन्द्र और देश के कई राज्यों में भाजपा सत्ता के माध्यम से देश की सेवा और विकास को लेकर प्रयासरत है. वर्तमान में प्रदेश के हर शहर और गांव में भाजपा के प्रति आमजन में विश्वास बढ़ा है. उन्होंने पंचायत चुनावों में भाजपा का परचम फहराने के लिए कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया.

वहीं, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की राष्ट्रवादी नीतियों और जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण पूरे देश भाजपा के प्रति लोगों के विश्वास में बढ़ोतरी हुई है. वर्तमान में पीएम नरेन्द्र मोदी का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. उन्होंने गांवों के विकास के लिए पंचायत चुनावों में भाजपा का परचम फहराने के लिए कार्यकर्ताओं से कमर कसन की अपील की.

ये भी पढ़ेंःSpecial: कर्ज लेकर किसानों ने कराया फसल बीमा, पॉलिसी रिजेक्ट हुई तो अब क्लेम के लिए बहा रहे पसीना

इसके अलावा पंचायत चुनाव प्रभारी और फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने पंचायत चुनावों में भाजपा का परचम फहराने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को निजी स्वार्थ और जातिगत द्वेष से ऊपर उठकर संगठन और देश के हित में समर्पण भाव से कार्य करने की आवश्यकता जताई. साथ ही सह प्रभारी बृजेश शर्मा ने पंचायती राज चुनावों में भाजपा की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को डोर-टू-डोर जनसपंर्क कर राज्य सरकार की जनविरोधी और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को अवगत करवाने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details