राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः टूटी सड़कों पर टोल वसूलने को लेकर भाजपा ने जताया विरोध - rajasthan news

जालोर में रोहट और जसवंतपुरा जाने वाली सड़कों के बदहाल होने के बावजूद भी लोगों से लगातार टोल वसूला जा रहा है. जिसके विरोध में मंगलवार को भाजपा की ओर से धरना देकर विरोध जताया गया. इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने की मांग की.

राजस्थान न्यूज, jalore news
टूटी सड़कों पर टोल वसूलने के खिलाफ भाजपा ने जताया विरोध

By

Published : Sep 15, 2020, 9:26 PM IST

जालोर. जिला मुख्यालय से रोहट और जसवंतपुरा तक जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़कों पर टोल कंपनी की ओर से टोल वसूलने के विरोध में भाजपा की जिला इकाई की ओर से मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया गया.

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करके जबरन टोल वसूली का विरोध जताया. इस दौरान टूटी टोल सड़क होने के बावजूद भी मनमर्जी से पैसे वसूलने और लोगों को धमकाने को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों की ओर से नाराजगी जाहिर करते हुए टोल कंपनी के मैनेजर को खरी-खरी सुनाई.

टूटी सड़कों पर टोल वसूलने के खिलाफ भाजपा ने जताया विरोध

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बोरली ने टोल मैनेजर को लताड़ लगाते हुए कहा कि टूटी सड़कों से टोल वसूल करके आम जनता के साथ नाइंसाफी कर रहे हो. एक दम क्षतिग्रस्त सड़क का आप टोल वसूल रहे हो और क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत तक नहीं कर रहे हो. इस दौरान आहोर से भाजपा विधायक छगनसिंह राजपुरोहित विधायक ने कहा कि जालोर-रोहट के बीच सड़क मार्ग को पूरी तरह से नवीनीकरण नहीं किया जाता है, तब तक टोल वसूली को बंद किया जाए.

पढ़ें-मानवता शर्मसार: नवजात को झाड़ियों में फेंका, पुलिस कर रही छानबीन

जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि सड़क निर्माण में की गई अनियमितताओं को दुरूस्त करने और सरकार के साथ किए गए समझौते के अनुसार सड़क का निर्माण और उसकी मरम्मत टोल कम्पनी की ओर से की जाए. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद भाजपा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम उनको ज्ञापन दिया. जिसमें भी उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों पर आम जनता से टोल नहीं वसूलने और सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करवाने की मुख्यमंत्री से मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details