राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: बीजेपी ने जनजागरण अभियान के तहत पोस्टकार्ड लिखकर जताया पीएम मोदी का आभार - मण्डल अध्यक्ष रिडमलसिंह डाभी

जालोर के रानीवाड़ा में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर जन जागरण अभियान के तहत जिला महामंत्री मुकेश कुमार खण्डेलवाल के मुख्य आतिथ्य और मण्डल अध्यक्ष रिडमलसिंह डाभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं भेजी.

जालोर की खबर, Citizenship Amendment Act
नागरिकता संशोधन अधिनियम के लिए मोदी को दी शुभकामनाऐं

By

Published : Jan 5, 2020, 11:04 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भाजपा के जन जागरण अभियान के तहत रानीवाड़ा मण्डल मुख्यालय पर भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कुमार खण्डेलवाल के मुख्य अतिथि और मण्डल अध्यक्ष रिडमलसिंह डाभी के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से पोस्टकार्ड के माध्यम से धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए मोदी के इस कानून का समर्थन करके शुभकामनाएं भेजी.

नागरिकता संशोधन अधिनियम के लिए मोदी को दी शुभकामनाऐं

इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कुमार खण्डेलवाल ने कहा कि यह अधिनियम ऐसे शरणार्थियों के लिए है जो अफगानिस्तान, बांगलादेश, पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण उन देशों में अल्पसंख्यक थे, जो भारत आए है उन्हें नियमानुसार भारतीय नागरिकता देने का कानून बनाकर सराहनीय कार्य किया है प्रधानमंत्री मोदी ने.

पढ़ें- जालोरः 420 किलो डोडा पोस्त बरामद, पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भागे तस्कर

खण्डेलवाल ने कहा कि कांग्रेस सहित कट्टरपंथी दल एक वर्ग विशेष को भड़काकर अपनी राजनैतिक रोटियं सेकने पर आमादा है. जबकि नागरिकता संशोधन कानून देश के मुस्लिम समुदाय या अन्य किसी धर्म समुदाय के खिलाफ नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह स्पष्ट रूप से आह्वान कर कह रहे है कि देश में किसी भी धर्म के नागरिकों को डरने की आवष्यकता नहीं है. यह कानून नागरिकता देने के लिए बनाया गया है. किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं बना है. खण्डेलवाल ने केन्द्र सरकार की अनेको जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी.

पढ़ें- बाड़मेर: ANM ट्रेनिंग सेंटर हॅास्टल में गार्ड और वार्डन भी नहीं, छात्राएं डर के माहौल में रहने को मजबूर

डाभी ने कहा कि यह अधिनियम देश के हितार्थ में है. कांग्रेस इस कानून को लेकर लोगों में गलत धारणा और भ्रम पैदा कर रही है. देश में भारत सरकार, किसान और मजदूर सहित आमजन के विकास हेतु अग्रसर है. इसी कारण विपक्ष के पास काई मुद्दा नहीं होने के कारण लोगों को भडकाने का कार्य कर रही है. मंडल में नागरिकता संषोधन अधिनियम के जन जागरण अभियान हेतु कार्यकर्ता योजनाबद्ध कार्य कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details