जालोर.भाजपा प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज के चुनाव की घोषणा कर रखी है. जिसमें केवल पंच और सरपंच के चुनाव तीन चरणों में होंगे, लेकिन जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव की अभी तक घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में अब भाजपा के नेता कांग्रेस की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगा रहे है कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान की कांग्रेस सरकार राज्य निर्वाचन आयोग पर दबाव बनाकर चुनाव को लंबा खीचना चाह रही है.
कांग्रेस ने पंचायतीराज चुनाव आगे पीछे करके अपना हित साधने चाहती है बता दें कि भाजपा से जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने कहा कि कांग्रेस पहले भी नगरीय निकाय चुनाव में अपना हित साधने के लिए लम्बा खींच चूकी है और अब पंचायतीराज चुनाव में भी उन्होंने यह ही किया है. सांसद पटेल कहा कि आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि सरपंच के चुनाव में नामांकन करने के बाद 7 दिन बाद में चुनाव हुए हो. पहले की व्यवस्था में एक दिन पहले नामांकन होता था दूसरे दिन मतदान होता था, लेकिन अबकी बार नामांकन 8 को होगा, लेकिन मतदान 17 को करवाया जाएगा. जिससे सरपंच चुनाव में अनावश्यक खर्च बढ़ेगा.
पढ़ेंःबूंदी: पंचायत चुनाव की रणनीति तैयार करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन समारोह आयोजित
वहीं पंचायत समिति और जिला परिषद का समय पूरा हो चुका है और चुनाव का पता नहीं है. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि पंचायतीराज शासन लागू होने से लेकर आज तक पंच, सरपंच, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव मात्र 2 दिन के अंतराल में है, लेकिन इस बार अभी तक चुनाव को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. सरपंच और पंच चुनावों को तीन चरणों में करने के बावजूद आधी ग्राम पंचायतों में ही चुनाव करवाये जा रहे है, जबकि पिछली बार साथ में चुनाव होने के कारण पंचायत समिति सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो चुका है.
पढ़ेंःपंचायत चुनाव में बरती लापरवाही तो होगी सख्त कार्रवाई: जिला निर्वाचन अधिकारी
बता दें कि यह है चुनाव कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगाते हुए घोषित किया है. जिसमें इन्होंने 7 जनवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी लोक सूचना जारी किया. जिसमें 8 जनवरी को नामांकन, 9 जनवरी को नामांकन जांच और नामांकन वापसी होगी. उसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित करके 17 को मतदान करवाया जाएगा. वहीं देर रात को मतदान के बाद मतगणना की जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया में 10 दिन का समय देने के कारण भाजपा के पदाधिकारी कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठा रहे है.